छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Maoists block Road ओरछा रोड में नक्सलियों ने लगाए बैनर, रोड किया जाम - नक्सलियों ने फेंके पर्चे

नारायणपुर में नक्सलियों ने बैनर लगाए हैं. बैनर में जल जंगल जमीन बचाने की अपील की गई है. इसके अलावा रोड में पत्थर लगाकर आने जाने वाले यात्रियों को भी परेशान किया गया है.

Naxalites put banners
नारायणपुर ओरछा रोड पर नक्सलियों का उत्पात

By

Published : Mar 20, 2023, 10:37 AM IST

नारायणपुर:ओरछा मार्ग बटुम पहाड़ी मंदिर के पास नक्सलियों ने बैनर लगाए है. भाकपा माओवादी नेलनार एरिया कमेटी ने बैनर बांधकर जल जंगल जमीन और वन्य संसाधन बचाने का जिक्र किया है. नक्सलियों ने झोरी राजपुर के पास पेड़ गिराकर और पत्थर डालकर भी रोड जाम किया. जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

Naxalites closed the Orchha road: नक्सलियों ने ओरछा मार्ग किया बंद, उद्योगपति गौतम अदाणी के खिलाफ लगाए बैनर पोस्टर

नक्सलियों ने लगाए बैनर: इससे पहले 5 मार्च को भी नक्सलियों ने इसी मार्ग पर बिजली पोल डालकर रास्ता बंद कर दिया था. जिसकी वजह से आवागमन बंद होने के चलते यात्री कई घंटों तक ओरछा मुख्यालय में फंसे रहे. कई बसें आधे रास्ते से ही वापस लौट गई. नक्सलियों ने बंद किए रास्तों में उद्योगपति गौतम अडाणी के खिलाफ बैनर पोस्टर लगाए थे. साथ ही यूक्रेन पर रूस के हमले का भी विरोध किया था.

बीजापुर भोपालपट्टनम हाईवे में नक्सलियों ने फेंके पर्चे

नारायणपुर में आईईडी और नक्सली सामान बरामद: एक तरफ नक्सली उत्पात मचाकर और रोड जाम कर लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सुरक्षाबल के जवान उनके हौसले पस्त करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. रविवार को 44वीं बटालियन भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान IED, देसी हथियार, वायरलेस सेट, दवाएं सहित नक्सली साहित्य भी बरामद किए हैं.

Naxal violence : बस्तर में नक्सल हिंसा में आई कमी

Bijapur naxal arrest बीजापुर में तिमेनार जंगल से दो नक्सली गिरफ्तार


ABOUT THE AUTHOR

...view details