छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर में सरपंच पति की हत्या, नक्सलियों ने JCB समेत कई गाड़ियां फूंकी - फरसगांव थाना नारायणपुर

नारायणपुर के करमरी ग्राम पंचायत में नक्सलियों ने सरपंच फुलदाय सलाम के पति को मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद नक्सली जेसीबी को आग के हवाले कर फरार हो गए.

Naxalites killed sarpanch husband
लेटेस्ट नारायणपुर न्यूज

By

Published : Nov 27, 2021, 10:12 AM IST

Updated : Dec 1, 2021, 6:14 AM IST

नारायणपुर: नक्सलियों ने सरपंच फुलदाय सलाम के पति की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. फरसगांव थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने उपद्रव मचाते हुए एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. घटना नारायणपुर से लगभग 12 किलोमीटर दूर की है. वहां शुक्रवार देर रात करीब 30 की संख्या में नक्सली मौजूद थे.

नारायणपुर में सरपंच पति की हत्या

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.etvbharat.android&hl=en_IN&gl=US

जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मामला फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमरी का बताया जा रहा है. शुक्रवार देर रात बड़ी संख्या में करमरी पंचायत पहुंचे नक्सलियों ने ग्राम पंचायत की सरपंच फुलदाय सलाम के पति बिरजू सलाम की हत्या कर दी. साथ ही प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य में लगी गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. जेसीबी मशीन नारायणपुर के शुक्र निषाद की बताई जा रही है. नारायणपुर जिले से 20 से 21 किलोमीटर के दूरी पर ग्राम करमरी पंचायत थाना फरसगांव का यह पूरा मामला है.

नक्सलियों की चेतावनी

बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, नक्सलियों को हुआ बड़ा नकुसान

सरपंच के परिवार पर टूटा कहर

हत्या की घटना को नेलनार एरिया कमेटी के नक्सलियों ने अंजाम दिया है. नक्सलियों ने सरपंच फुलदाय सलाम के पति पर आरोप लगाया है कि वह सरकारी कार्यक्रम एवं पुल-पुलिया निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहा था. नक्सलियों ने घटना को अंजाम देने के बाद वहां पोस्टर बैनर लगा दिया है. साथ ही पोस्टर पर ग्रामीणों और प्रशासन के लिए चेतावनी जारी की है.

Last Updated : Dec 1, 2021, 6:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details