छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों ने ओरछा मार्ग किया बाधित, करीब 3 घंटे तक आवागमन रहा प्रभावित - नारायणपुर में नक्सली

ओरछा मार्ग के पीनगुंडा पुल के पास पेड़ और पत्थर डालकर नक्सलियों ने रास्ते को बाधित कर दिया. जिससे ओरछा साप्ताहिक बाजार जाने व्यापारियों और आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Naxalites interrupted Orchha route
नक्सलियों ने ओरछा मार्ग किया बाधित

By

Published : Oct 21, 2020, 8:49 PM IST

नारायणपुर: नक्सलियों की एक बार फिर कायराना करतूत सामने आई है. ओरछा मार्ग के पीनगुंडा पुल के पास पेड़ और पत्थर डालकर नक्सलियों ने रास्ते को बाधित कर दिया. जिससे ओरछा साप्ताहिक बाजार जाने व्यापारियों और जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा. सभी राहगीर घंटो तक पुल के पास ही रूके रहे. सुबह ओरछा से जिला मुख्यालय पहुंचने वाली यात्री बस को भी वापस ओरछा जाना पड़ा.

नक्सलियों ने ओरछा मार्ग किया बाधित

नक्सलियों ने घटनास्थल के आसपास पर्चे भी फेंके हैं. घटना की सूचना धनोरा पुलिस को मिली. जिसके के बाद पुलिस पिनगुंडा पहुंची और वहा रखे पत्थर और पेड़ को हटाकर आवागमन शुरू किया गया. जिसके बाद नारायणपुर के सभी व्यापारी ओरछा साप्ताहिक बाजार पहुंचे. इस दौरान लगभग 3 घंटे तक रास्ता बाधित रहा. जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें आई. व्यापारी समेत आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.

पढ़ें-कोरोना के डर से ग्रामीणों ने किया नए पुलिस कैंप का विरोध, कहा- जंगल और शहर सरकार के बीच पिस रहे

नारायणपुर नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण क्षेत्रों में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. जिसके कारण यात्रियों सहित आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर लोगों का आना-जाना शुरू हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details