छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुरः CAF के कैंप पर नक्सलियों ने की फायरिंग - सीएएफ कैंप नरायणपुर

कटेमेडा कैंप में सर्चिंग से लौट रहे जवानों को निशाना बनाने की कोशिश में नक्सलियों ने फायरिंग की, जवानों की जवाबी फायरिंग के दौरान सभी नक्सली भाग निकले.

Naxalites firing in CAF camp narayanpur
नक्सलियों ने की फायरिंग

By

Published : Feb 27, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 2:52 PM IST

नारायणपुर:नक्सलियों ने सीएएफ के कटेमेडा कैंप में बीती रात फायरिंग की है. जवानों के जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली भाग खड़े हुए. बुधवार रात जवानों ने सर्चिंग के दौरान पुस्पाल के जंगल में नक्सली कैंप ध्वस्त किया था. इस कार्रवाई में एक जवान भी घायल हुआ था.

जवानों की टुकड़ी जब सर्चिंग से लौट रही थी तब कैंप के बिल्कुल नजदीक जवानों को निशाना बनाकर नक्सलियों ने गोलीबारी की. जवानों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद सभी नक्सली मौके से भाग निकले. बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, जिससे नक्सली बौखलाए हुए है. कटेमेडा में जनवरी महीने में ही कैंप खुला है, जिसके बाद नक्सली बैकफुट पर है.

फायरिंग के बाद कैंप में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जवानों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए है, साथ ही सर्चिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है.

Last Updated : Feb 27, 2020, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details