नारायणपुर : नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी कायराना करतूत को अंजाम दिया है, लेकिन वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 2 IED ब्लास्ट किए, लेकिन जवानों की मुस्तैदी से कोई जनहानि नहीं हुई.
नारायणपुर : नक्सलियों ने किए 2 IED ब्लास्ट, सूझ-बूझ से बची जवानों की जान - पुलिस नक्सली एनकाउंटर
नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाते हुए 2 IED ब्लास्ट किए साथ ही फायरिंग भी की, लेकिन जवानों की सूझ-बूझ से कोई नुकसान नहीं हुआ.
नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाते हुए 2 IED ब्लास्ट किए
दरअसल, नक्सलियों ने पेड़ काटकर मार्ग बंद कर दिया था, जिसे हटाने के लिए सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे थे. इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी और IED ब्लास्ट भी किया.
जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. 2 से 3 मिनट तक दोनों तरफ से फायरिंग हुई. एनकाउंटर में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मामले की पुष्टि एसपी मोहित गर्ग ने की है.