छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Naxalites closed the Orchha road: नक्सलियों ने ओरछा मार्ग किया बंद, उद्योगपति गौतम अदाणी के खिलाफ लगाए बैनर पोस्टर

नारायणपुर के ओरछा के बटूमपारा में नक्सलियों ने सड़क पर बिजली पोल डालकर रास्ता बंद कर दिया है. जिसकी वजह से आवागमन बंद होने के चलते कई यात्री ओरछा मुख्यालय में फंसे हुए हैं. वहीं सुबह से कई यात्री बसें आधे रास्ते से ही वापस लौट गई है. नक्सलियों ने बंद किए रास्तों में उद्योगपति गौतम अडाणी के खिलाफ बैनर पोस्टर लगाया है. साथ ही यूक्रेन पर रूस के हमले का भी विरोध नक्सलियों ने किया है.

Naxalites Demand to arrest Gautam Adani
नक्सलियों ने लगाए बैनर पोस्टर

By

Published : Mar 5, 2023, 8:14 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 8:59 PM IST

यात्री ओरछा मुख्यालय में फंसे

नारायणपुर: बस्तर संभाग के नारायणपुर में लगातार नक्सली गतिविधियों में तेजी आई है. जिले के अलग-अलग हिस्सों में नक्सलियों के बैनर पोस्टर, मार्ग बाधित करने जैसी घटनाएं बीते कुछ दिनों से बढ़ गई है. रविवार की सुबह ओरछा मेन रोड के ग्राम बटुम में नक्सलियों ने बिजली पोल डालकर नारायणपुर ओरछा मेन रोड को बंद कर दिया है. जिसके कारण रविवार सुबह से आवाजाही प्रभावित हो गई है.

नक्सलियों का बैनर पोस्टर

रास्ते को खोलने का काम तेज: ग्राम बटुम पारा के पास बिजली पोल और बैनर पोस्टर डाल कर नक्सलियों ने रास्तों को बंद कर दिया है. जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पार्टी ने रास्ते में डाले गए बिजली पोल को हटा कर रास्ते को खोलने का काम तेज कर दिया है.



नक्सलियों ने पुलिस को बनाया निशाना: पहले भी इस जगह पर ही बैनर पोस्टर लगाने की सूचना पर गई पुलिस टीम हमला हुआ था. इस हमले में आईईडी ब्लास्ट के चलते एक जवान संजय लकड़ा शहीद हो गए थे. नक्सलियों के लगाए बैनर पोस्टर की वजह से आसपास के इलाकों में दहशत के माहौल है. आवाजाही पूरी तरह से बाधित है. जिला पुलिस और आईटीबीपी के जवान मौके पर बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंचे हैं. आपको बता दें कि यह आईईडी विस्फोट की घटना 26 फरवरी को की गई थी.

यह भी पढ़ें:naxal terror in kanker: नक्सलियों ने ली आर्मी जवान के हत्या की जिम्मेदारी

नक्सलियों ने यूक्रेन पर रूस के हमले का किया विरोध

यूक्रेन पर रूस के हमले का किया विरोध: आसपास क्षेत्र में नक्सलियों की तरफ से बैनर पोस्टर और पर्चे फेंककर रूस यूक्रेन युद्ध विरोधी रैलियां और सभा आयोजित करने की अपील नक्सलियों ने की है. नक्सलियों ने उद्योगपति गौतम अदाणी के खिलाफ पर्चा जारी किया है.



जंगल का नक्सली उठा रहे फायदा: बाटूम पारा जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर और ओरछा से 2 किमी पहले कर का इलाका ओरछा थाना क्षेत्र में आता है. यह पूरा एरिया जंगल से घिरा हुआ है. नक्सली जंगल और संवेदनशील इलाका होने का फायदा उठाकर इलाके में नक्सली घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

Last Updated : Mar 5, 2023, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details