नारायणपुर: सोमवार को नक्सलियों ने अबूझमाड़ की लाइफ लाइन कहे जाने वाली नेशनल हाईवे 130 डी में अवागमन को बाधित कर दिया है. नक्सलियों ने जगह जगह सड़क में गड्डे खोदकर, मार्ग में पत्थर रखकर, पेड़ काटकर नेशनल मार्ग को बाधित कर दिया. इसके साथ ही नक्सलियों ने बैनर पोस्टर चस्पा कर छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 6 सूत्रीय मांगों के हड़ताल को समर्थन दिया है. बैनर में भाजपा और कांग्रेस की सरकारों को जनविरोधी करार दिया है. नेशनल हाईवे बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आकाबेड़ा के पास खोदे गड्डे,लगाए बैनर:नक्सलियों ने बीती रात नेशनल हाईवे 130 D में जमकर उत्पात मचाया है. जगह जगह सड़क पर गड्ढे खोद दिए, रास्ते में पत्थर रखकर पेड़ गिराकर मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया. अबूझमाड़ के नक्सलगढ़ कुतुल में सोमवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या में व्यापारी पहुंचते हैं. लकिन रास्ता बंद होने के चलते व्यापारी आधे रास्ते से ही वापस मुख्यालय लौटने को मंजबूर हो गए.
यह भी पढ़ें:Naxalites challenge in Narayanpur : आमदाई माइंस में काम करने वालों को सजा देने का ऐलान