नारायणपुरः जिले में दो साल से हो रहा सड़क निर्माण कार्य नक्सलियों के दहशत के कारण बंद कर दिया गया है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के दिनों में यहां रास्ता बंद हो जाने के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो जाता है.
नारायणपुरः नक्सली दहशत से सड़क निर्माण कार्य ठप, दो साल से बन रही थी सड़क
बारिश के दिनों में यहां रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है, जिसके कारण स्थानीय लोग नारायणपुर मुख्यालय नहीं पहुंच पाते. इससे जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है.
दरअसल, नारायणपुर से सोनपुर मार्ग पर लगभग 26 किलोमीटर का रोड निर्माण चल रहा था. इसमें कई पुल-पुलिया भी शामिल हैं. निर्माण कार्य फिलहाल वाशिंग गांव के पास तक पहुंच तक चुका है, लेकिन यहां से लगभग 10 किलोमीटर अबूझमाड़ मार्ग तक सारे काम अधूरे पड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में निर्माण लगभग 2 सालों से चल रहा है.
जनजीवन प्रभावित
बारिश के दिनों में यहां रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है, जिसके कारण स्थानीय लोग नारायणपुर मुख्यालय नहीं पहुंच पाते. इससे जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है. लोगों का कहना है कि प्रशासन भी इसे लेकर कोई सुध नहीं ले रहा है.