छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुरः नक्सली दहशत से सड़क निर्माण कार्य ठप, दो साल से बन रही थी सड़क

बारिश के दिनों में यहां रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है, जिसके कारण स्थानीय लोग नारायणपुर मुख्यालय नहीं पहुंच पाते. इससे जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है.

नारायणपुर

By

Published : Mar 28, 2019, 7:49 AM IST

Updated : Mar 28, 2019, 12:44 PM IST

नारायणपुरः जिले में दो साल से हो रहा सड़क निर्माण कार्य नक्सलियों के दहशत के कारण बंद कर दिया गया है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के दिनों में यहां रास्ता बंद हो जाने के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो जाता है.

वीडियो

दरअसल, नारायणपुर से सोनपुर मार्ग पर लगभग 26 किलोमीटर का रोड निर्माण चल रहा था. इसमें कई पुल-पुलिया भी शामिल हैं. निर्माण कार्य फिलहाल वाशिंग गांव के पास तक पहुंच तक चुका है, लेकिन यहां से लगभग 10 किलोमीटर अबूझमाड़ मार्ग तक सारे काम अधूरे पड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में निर्माण लगभग 2 सालों से चल रहा है.

जनजीवन प्रभावित
बारिश के दिनों में यहां रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है, जिसके कारण स्थानीय लोग नारायणपुर मुख्यालय नहीं पहुंच पाते. इससे जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है. लोगों का कहना है कि प्रशासन भी इसे लेकर कोई सुध नहीं ले रहा है.

Last Updated : Mar 28, 2019, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details