नारायणपुर:नक्सली बस्तर में 23 से 29 मार्च तक साम्राज्यवाद विरोध सप्ताह मना रहे हैं. पहले दिन ही नक्सलियों ने ओरछा ब्लॉक को नारायणपुर जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली पक्की सड़क को बटुम के पास दो जगह से काट दिया और बैनर लगाए हैं. नक्सलियों ने बैनर में 23 से 29 मार्च तक साम्राज्यवाद विरोधी सप्ताह मनाने और आदिवासी महिलाओं पर हिंसा के खिलाफ संघर्ष करने की बात लिखी है.
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने सड़क खोद बंद किया रास्ता, महिलाओं को पुरुष का गुलाम न समझने की दी चेतावनी - Naxalites hang red banners on Orchha road
नारायणपुर जिले में बटुम के पास नक्सलियों ने सड़क को दो जगहों से काट दिया. नक्सलियों ने सड़क पर बिजली के पोल भी रख दिए. सड़क काटने की वजह से यात्री बसों का आवागमन बंद हो गया है.
नक्सलियों के सड़क काटने की वजह से बुधवार सुबह ओरछा से नारायणपुर मुख्यालय जाने वाली सभी यात्री बसें ओरछा में ही फंसी रहीं. बुधवार को ओरछा साप्ताहिक बाजार जाने वाले वाहन भी ओरछा तक नहीं पहुंच पाए. रास्ता बंद होने की वजह से छोटेडोंगर के माता मावली मेला पर भी असर पड़ा है.
महिलाओं पर पितृसत्तात्मक हमलों के खिलाफ संघर्ष की दी गई है चेतावनी :क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन की ओर से लगाए गए इस बैनर में नक्सलियों ने महिलाओं पर बढ़ रहे मनुवादी पितृसत्तात्मक हमलों के खिलाफ संघर्ष तेज करने की बात कही है. लिखा है कि महिलाओं को चारदीवारी के अंदर ही कैद रखने की हिदायत देने वाले मनुवाद शास्त्र को लात मारेंगे. महिलाओं को पुरुष का गुलाम समझने वाले मनुधर्म शास्त्र को दफना देंगे. इधर, बैनर लगाने की सूचना मिलने के बाद ओरछा पुलिस भी मौके पर पहुंची. नक्सलियों द्वारा मार्ग में रखे बिजली पोल हटाकर रास्ता सुचारू रूप से चालू कराया. इस कारण करीब 3 घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा. वहीं मुख्यालय से ओरछा साप्ताहिक बाजार के लिए निकले वाहन चालकों को ओरछा साप्ताहिक बाजार होकर जाना पड़ा.