नारायणपुर:छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में दो इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के कड़ेमेटा कैंप के डीआरजी पुलिस ने भटबेड़ा के जंगलों से घेराबंदी कर नक्सलियों को पकड़ा है. (Naxalites in Narayanpur) गिरफ्तार नक्सलियों में एक पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है. नक्सल ऑपरेशन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकअक्षय कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 'नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है. इसी कड़ी में नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर के कडेमेटा कैंप से शनिवार सुबह 4 बजे डीआरजी टीम आसपास के इलाके के इलाकों की जांच कर रही थी. एरिया डोमिनेशन के दौरान ग्राम भटबेड़ा के जंगल के पहाड़ी क्षेत्र में दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख जंगल की आड़ लेकर भाग रहे थे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा'.
नारायणपुर में दो नक्सली गिरफ्तार, कैंप पर हमला और जवानों की हत्या में थे शामिल - नारायणपुर में नक्सलियों का आतंक
नारायणपुर में दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Naxalites in Narayanpur) किया है. गिरफ्तार एक नक्सली पर 10 हजार का इनाम भी घोषित था.
![नारायणपुर में दो नक्सली गिरफ्तार, कैंप पर हमला और जवानों की हत्या में थे शामिल two naxalites arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15096416-thumbnail-3x2-samp.jpg)
यह भी पढ़ें;नारायणपुर में पुलिस पर बेकसूर ग्रामीणों को गिरफ्तार करने का आरोप
कई वारदातों में शामिल है गिरफ्तार नक्सली: पकड़े गए नक्सलियों का नाम आशी राम, जो बोदली जनताना सरकार अध्यक्ष है और दंतेवाड़ा का रहने वाला है. दंतेवाड़ पुलिस ने इस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. दूसरे पकड़ाए नक्सली का नाम जिलु माड़वी है. ये नक्सल सहयोगी के रूप में काम करता था. पूछताछ के दौरान दोनों नक्सलियों ने बताया कि 'बारसूर पल्ली रोड निर्माण में लगे सुरक्षा पार्टी पर घात लगाकर फायरिंग करना, बोदली कैंप पर हमला करने, पब्लिक की बोलेरो गाड़ी को बम से विस्फोट कर उड़ाना. पैरा पेट्रोलिंग के दौरान आईटीबीपी के 2 जवानों को गोली मारकर हत्या करने की घटनाओं में वे शामिल थे.