नारायणपुर :22 दिसंबर को नक्सलियों ने भारत बंद बुलाया है. लेकिन उससे पहले नक्सली काफी सक्रिय है. बस्तर संभाग के अलग अलग जिलों में नक्सली उत्पात मचा रहे हैं. नारायणपुर में नक्सलियों ने फिर रोड जाम किया है. अबूझमाड़ सोनपुर और कुंदला कोहकामेटा मार्ग में नक्सलियों ने रोड जाम किया है.इसके लिए नक्सलियों ने सड़क खोदकर उसके आगे पेड़ काटकर गिराए हैं.जिससे दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रुक गई है.टू व्हीलर से लेकर यात्री बस और मालवाहकों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
सड़क खोदकर गिराए पेड़ :आपको बता दें कि सोनपुर मार्ग में लंबे समय के बाद नक्सली उत्पात देखने को मिला है.नक्सलियों ने नारायणपुर सोनपुर मार्ग के कोडोली गांव के पास पेड़ काटकर और सड़क को खोदकर आवागमन बाधित किया.वहीं कुंदला से कोहकामेटा मार्ग के पुल के पास भी सड़क खोदा गया है. जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इलाके में आवाजाही प्रभावित होने से यात्री बस के पहिए भी थमे हैं.