नारायणपुर:नारायणपुर में पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर एक नक्सली ने 5 किलो आईडी के साथ आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पित नक्सली कई नक्सली वारदातों में शामिल रह चुका है. वो भैरमगढ़ एरिया कमेटी का सक्रिय मिलिशिया सदस्य था. नक्सलियों की खोखली नीतियों से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है. नक्सली ने बताया है कि छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ से प्रभावित होकर शुक्रवार को उसने आत्मसर्पण किया है.
कई वारदातों को दे चुका है अंजाम: बताया जा रहा है कि भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय नक्सली ने शुक्रवार को नारायणपुर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. नक्सली जब सरेंडर करने पहुंचा तब उसके पास पांच किलो का आईईडी था. पुलिस ने नक्सली को अपने कब्जे में लिया और नक्सली के पास मौजूद आईईडी को निष्क्रिय कर दिया. आत्मसर्पित नक्सली कई वारदातों में शामिल रह चुका है.