नारायणपुर:भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू को नक्सलियों ने गोली मारी है. बताया जा रहा है कि शाम आठ बजे घर में घुसकर दो नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. उनका घर पुलिस थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर है. ऐसे में इस बड़ी वारदात को लेकर लोगों में नाराजगी है. साहू 25 वर्षों से भाजपा से जुड़े हुए थे. नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया "भाजपा जिला उपाध्यक्ष को गोली सिर में लगने की वजह से की स्थिति नाजुक बनी थी. जिन्हें पहले छोटेडोंगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद 43 किलोमीटर दूर नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया. जहां बीजेपी नेता ने दम तोड़ दिया. दो-दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल में सवार होकर आए और भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर फायर किया."
नक्सली पहले भी बीजेपी नेता को बना चुके है निशाना:बीजापुर में सात फरवरी को नक्सलियों ने भाजपा के उसूर मंडल अध्यक्ष नीलकंठ ककेम की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. जिसके बाद 8 फरवरी को नीलकंठ ककेम के गृहग्राम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. नीलकंठ ककेम को उनकी पुत्री अंजली और भतीजा अशोक द्वारा मुखाग्नि दी गई. दिवंगत भाजपा नेता के परिवार में पत्नी ललिता के अलावा चार छोटे बच्चे हैं. गृह ग्राम पैकरम में अंतिम दर्शन के दौरान काफी संख्या में उनके समर्थक और परिजन शामिल हुए थे. जिसमें भाजपा और कांग्रेस के नेता भी पहुंचे थे. घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है.