नारायणपुरः नक्सलियों ने बुधवार शाम जिला बल के जवान पर अचानक हमला कर दिया और उससे इंसास राइफल लूट लिया है. मामला ओरछा थाना क्षेत्र का है, जहां जवान बाजार ड्यूटी से लौट रहा था. इस दौरान नक्सलियों ने उस पर ग्रामीण वेशभूषा में हमला कर दिया.
नक्सलियों ने जवान पर किया हमला, लूटी राइफल - narayanpur news
नारायणपुर में नक्सलियों ने जिला बल के एक जवान पर हमला कर जवान से रायफल लूट लिया है.
नक्सलियों ने जवान पर किया हमला
बताया जा रहा है कि जवान सर्चिंग में सबसे पीछे चल रहा था इस दौरान नक्सलियों ने घात लगाए हुए थे और अचानक जवान पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में जवान को गंभीर चोटें आई है.