छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Narayanpur : नारायणपुर ओरछा रोड ब्लाॅक करने वाला नक्सली आयतु कोर्राम गिरफ्तार - नक्सली आयतु कोर्राम गिरफ्तार

नारायणपुर ओरछा रोड को कई बार नक्सलियों ने बाधित किया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो रास्ते में पेड़ काटकर और बिजली के खंभे गिराकर रोड ब्लाॅक करता था. पुलिस को कई दिनों से आरोपी की तलाश थी.

Naxalite arrested for obstructing
नक्सली आयतु कोर्राम गिरफ्तार

By

Published : Apr 20, 2023, 9:38 PM IST

नक्सली आयतु कोर्राम गिरफ्तार

नारायणपुर : जिले में पुलिस नक्सली विरोधी अभियान चला रही है, जिसमें कई नक्सलियों को सलाखों के पीछे भी पहुंचाया जा चुका है. इसी कड़ी में नारायणपुर पुलिस ने ओरछा रोड को ब्लाॅक करने में शामिल एक नक्सली को गिरफ्तार किया है.


संदेह के आधार पर गिरफ्तार : एएसपी हेम सागर सिदार ने बताया कि ''थाना ओरछा से गुरुवार को डीआरजी जिला पुलिस बल और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना की गई थी. नक्सल विरोधी अभियान में दौरान संदेह के आधार पर एक आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया. पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम आयतु कोर्राम निवासी आसनार का होना बताया, जो नेलनार एरिया कमेटी का सक्रिय जनमिलिशिया सदस्य है.''

किन वारदातों में था शामिल : गिरफ्तार नक्सली आयतु कोर्रामनक्सलियों के साथ मिलकर 9 और 10 अप्रैल 2022 को धनोरा और ओरछा के रास्ते में वारदात की थी. आयतु ने बटुमपारा में पेड़ काटकर और बिजली के खंबों को रास्ते में रखकर रोड ब्लाॅक किया था. 18 अप्रैल 2022 को धनोरा-ओरछा के मध्य रायनार में नक्सलियों के साथ मिलकर पेड़ काटकर रोड ब्लाॅक किया था. बीते 4 मार्च 2023 को भी ओरछा-धनोरा के बीच बटुमपारा में नक्सलियों के साथ मिलकर पेड़ काटकर घंटों रोड ब्लाॅक किया था.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों ने ओरछा अबूझमाड़ रास्ते को किया बंद


अलग-अलग मामलों में केस हुआ था दर्ज : तीनों घटनाओं में थाना ओरछा में अलग अलग केस दर्ज किया गया था. तीनों मामले में नक्सली आयतु कोर्राम पिता आगाराम कोर्राम निवासी आसनार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. गिरफ्तार नक्सली नेलनार एरिया कमेटी अंतर्गत जनमिलिशिया का सक्रिय सदस्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details