छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हत्या के आरोपी नक्सली की गिरफ्तारी, नारायणपुर पुलिस की कार्रवाई

नारायणपुर में साल 2019 में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है.पुलिस के मुताबिक ये हत्या मुखबिरी के शक में की गई थी.आरोपी नक्सली कोहकामेटा नक्सल संगठन में सक्रिय सदस्य था.जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.Narayanpur crime news

हत्या के आरोपी नक्सली की गिरफ्तारी,
हत्या के आरोपी नक्सली की गिरफ्तारी,

By

Published : Dec 9, 2022, 4:14 PM IST

नारायणपुर :नक्सलियों ने साल 2019 में कोहकामेटा में मुंगलू राम नुरेटी नाम के ग्रामीण की हत्या की थी.जिसके बाद पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में तीन साल बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की है. पुलिस ने आरोपी आयतु राम उसेंडी को गिरफ्तार किया है. थाना नारायणपुर और डीआरजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार किया गया.Naxalite arrested for murder in Narayanpur


आरोपियों की तलाश में थी पुलिस : मामले में पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार (SP Sadanand Kumar) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ,अनुविभागीय अधिकारी लौकेश बंसल के पर्यवेक्षण में घटना में शामिल नक्सलियों की तलाश की जा रही थी.पतासाजी में जानकारी मिली कि मामले में संलिप्त आरोपी आयतु राम उसेण्डी नारायणपुर आने वाला है. जिसके बाद उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी विनय साहू और निरीक्षक तोपसिंह नवरंग थाना प्रभारी नारायणपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाई के लिए रवाना किया गया .

ये भी पढ़ें- नारायणपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी नक्सली

कहां से हुई गिरफ्तारी : टीम ने कुम्हारपारा क्षेत्र में एक व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा. जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आयतु उसेण्डी निवासी कुतूल जिला नारायणपुर का होना बताया. जो वर्ष 2000 से नक्सली संगठन कोहकामेटा संघम सदस्य के रुप में कार्य करना बताया. जिसने फरवरी 2019 में नक्सलियों के साथ मिलकर कोहकामेटा मुंगलु राम नुरेटी की पुलिस मुखबिरी के संदेह पर हत्या करना स्वीकार किया.आरोपी आयतु राम उसेण्डी को नारायणपुर पुलिस ने गुरुवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा. आरोपी नक्सली पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित था.Narayanpur crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details