छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर: नक्सलियों ने शासकीय राशन दुकान के सेल्समेन की गोली मारकर की हत्या - शासकीय राशन दुकान

नारायणपुर: जिले के सोनपुर में नक्सलियों ने शासकीय राशन दुकान के सेल्समेन की गोली मारकर हत्या कर दी है. नक्सलियों ने राशन बांटने के दौरान सोनपुर में सेल्समेन को लोगों के सामने गोली मारी.

नारायणपुर में सेल्समेन की गोलीमार कर हत्या

By

Published : Feb 20, 2019, 3:48 PM IST

सेल्समैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक अबूझमाड़ के घमंडी शासकीय उचित मूल्य की दुकान का सेल्समैन है. नक्सलियों ने पहले भी सेल्समैन को चेतावनी दी थी फोर्स को राशन देना बंद करें नहीं तो जान से मार दिया जाएगा, जिसके बाद नक्सलियों की लिस्ट में सेल्समैन का नाम जुड़ चुका था.

VIDEO: नारायणपुर में सेल्समेन की गोलीमार कर हत्या
नक्सली ने 8 साल पहले बिजनसमैन को भगाया था8 साल पहले अबूझमाड़ में रह रहे सेल्समैन को नक्सलियों ने गांव से भगाया था. उसके बाद से ही सेल्समैन अपने पूरे परिवार के साथ नारायणपुर मुख्यालय में रह रहा था, जिनके परिवार में एक बच्चा, बीवी छोटा भाई और मां है.2007 में सेल्समेन के पिता को भी मारी है गोली2007 में सेल्समेन के पिता को नक्सलियों ने गोली मार दी थी, इलाज के दौरान वो ठीक हो गए थे. लगातार क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए नक्सली कोई न कोई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लोगों से पता चला कि सिविल ड्रेस में तीन नक्सली सोनपुर गांव में आए और शासकीय उचित मूल्य की दुकान में जाकर सीधे लोगों के सामने सेल्समैन को गोली मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details