नारायणपुर: नक्सलियों ने शासकीय राशन दुकान के सेल्समेन की गोली मारकर की हत्या - शासकीय राशन दुकान
नारायणपुर: जिले के सोनपुर में नक्सलियों ने शासकीय राशन दुकान के सेल्समेन की गोली मारकर हत्या कर दी है. नक्सलियों ने राशन बांटने के दौरान सोनपुर में सेल्समेन को लोगों के सामने गोली मारी.
नारायणपुर में सेल्समेन की गोलीमार कर हत्या
सेल्समैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक अबूझमाड़ के घमंडी शासकीय उचित मूल्य की दुकान का सेल्समैन है. नक्सलियों ने पहले भी सेल्समैन को चेतावनी दी थी फोर्स को राशन देना बंद करें नहीं तो जान से मार दिया जाएगा, जिसके बाद नक्सलियों की लिस्ट में सेल्समैन का नाम जुड़ चुका था.