नारायणपुर:पूरा मामला नारायणपुर ओरछा मार्ग के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है. नारायणपुर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर बड़गांव में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. जहां पर बीती रात ट्रक में आग लगाकर एक बार फिर नक्सली उत्पाद करने में कामयाब हुए हैं. यह क्षेत्र नक्सली होने के कारण आए दिन नक्सल गतिविधि जैसे घटनाएं सामने आ रहे हैं. कभी भाजपा नेताओं की हत्या, तो कभी बैनर पोस्टर लगाकर रोड बंद, तो कभी ट्रकों पर आगजनी कर नक्सली घटना को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं.
क्षेत्र में नक्सली दहशत बना हुआ है:बताया जा रहा है कि छोटेडोंगर के आमदाई खदान से लोड होकर ट्रक रायपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान बड़गांव के पास ट्रक खराब हो गई. जिसके बाद चालक ने सड़क किनारे ट्रक को खड़े कर दिया था. खड़े ट्रक पर नक्सलियों की नजर पड़ी. अपनी उपस्थिति दर्जाने नक्सलियों ने देर रात ट्रक में आग लगा दी. बीते कुछ दिनों से बस्तर में नक्सली घटनाएं कुछ ज्यादा हो रही है. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में नक्सली दहशत बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: Naxalites challenge in Narayanpur : आमदाई माइंस में काम करने वालों को सजा देने का ऐलान