छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Naxal terror in Narayanpur: नक्सलियों ने ट्रक में की आगजनी - narayanpur crime news

नारायणपुर ओरछा मार्ग में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने माढ़ीन नदी पुल के पास एक ट्रक में आग लगा दी. मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है. नक्सलियों की आगजनी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

Naxal terror in Narayanpur
नारायणपुर में नक्सलियों का आतंक

By

Published : Feb 21, 2023, 9:49 AM IST

नारायणपुर:पूरा मामला नारायणपुर ओरछा मार्ग के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है. नारायणपुर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर बड़गांव में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. जहां पर बीती रात ट्रक में आग लगाकर एक बार फिर नक्सली उत्पाद करने में कामयाब हुए हैं. यह क्षेत्र नक्सली होने के कारण आए दिन नक्सल गतिविधि जैसे घटनाएं सामने आ रहे हैं. कभी भाजपा नेताओं की हत्या, तो कभी बैनर पोस्टर लगाकर रोड बंद, तो कभी ट्रकों पर आगजनी कर नक्सली घटना को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं.


क्षेत्र में नक्सली दहशत बना हुआ है:बताया जा रहा है कि छोटेडोंगर के आमदाई खदान से लोड होकर ट्रक रायपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान बड़गांव के पास ट्रक खराब हो गई. जिसके बाद चालक ने सड़क किनारे ट्रक को खड़े कर दिया था. खड़े ट्रक पर नक्सलियों की नजर पड़ी. अपनी उपस्थिति दर्जाने नक्सलियों ने देर रात ट्रक में आग लगा दी. बीते कुछ दिनों से बस्तर में नक्सली घटनाएं कुछ ज्यादा हो रही है. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में नक्सली दहशत बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: Naxalites challenge in Narayanpur : आमदाई माइंस में काम करने वालों को सजा देने का ऐलान

खराब ट्रक में लगाई आग:छोटेडोंगर के आमदाई खदान से लोड होकर ट्रक रायपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान बड़गांव के पास ट्रक खराब हो गई. जिसके बाद चालक ने सड़क किनारे ट्रक को खड़े कर दिया था. खड़े ट्रक का नक्सली फायदा उठाते हुए देर रात ट्रक पर आग लगा दी. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में नक्सली दहशत बना हुआ है. लगातार बेखौफ नक्सली ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

Chhattisgarh Naxal Attack राजनांदगांव में 2 जवान शहीद, दंतेवाड़ा में प्रधान आरक्षक का गला रेता

Naxalite surrendered in Sukma: सुकमा में आठ लाख के इनामी नक्सली का सरेंडर, नक्सलियों की माड़ डिवीजन का था सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details