छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों ने बस में लगाई आग! तीन संदिग्धों से पुलिस कर रही पूछताछ - नारायणपुर में नक्सलियों का आतंक

मामला बेनूर थाना क्षेत्र का है. बस में मौजूद यात्रियों ने बताया कि नारायणपुर-कोंडागांव मार्ग पर कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें बस से नीचे उतार बस को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद बदमाश यात्रियों के फोन और कैश लूट वहां से फरार हो गए. वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

नक्सलियों ने बस में लगाई आग

By

Published : Aug 13, 2019, 5:39 PM IST

Updated : Aug 13, 2019, 6:48 PM IST

नारायणपुर/कोंडागांव: जिले में कुछ अज्ञात लोगों ने सोमवार रात एक बस को आग के हवाले कर दिया था और बस में बैठे यात्रियों से मोबाइल और पैसे लूटकर वहां से फरार हो गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के इलाके में घेराबंदी कर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा है. मंगलवार को सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा कि जिले में इस तरह की ये पहली घटना है.

नक्सलियों ने बस में लगाई आग!

मामला बेनूर थाना क्षेत्र का है. बस में मौजूद यात्रियों ने बताया कि नारायणपुर-कोंडागांव मार्ग पर कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें बस से नीचे उतार बस को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद बदमाश यात्रियों के फोन और कैश लूट वहां से फरार हो गए. वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

तीनों संदिग्धों से की जा रही पूछताछ
मामले में पुलिस 3 अज्ञात लोगों को पकड़ा है जिनका नाम माधव कुलदीप, डोलेंद्र बघेल हिरकुराम उमेटी बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि तीनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. पुलिस को अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि वारदात को अंजाम देने वाले नक्सली है या और कोई लूटेरा गिरोह जिले में पैर पसार रहे है. हालांकि यात्री उन्हें नक्सली होना ही बता रहे हैं, पुलिस का भी कयास है कि वे नक्सल संगठन से जुड़े लोग हैं, लेकिन अब तक पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है.

Last Updated : Aug 13, 2019, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details