छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर SP उदय किरण पर गिरी गाज, गिरजाशंकर बने नए एसपी - गिरजाशंकर बने नए एसपी

अपने ड्राइवर के साथ मारपीट करने वाल नारायणपुर SP यू उदय किरण पर गाज गिरी है. उन्हें एसपी पद से हटा दिया गया है.

narayanpur-sp-u-uday-kiran-was-accused-of-assault-by-the-driver
SP यू उदय किरण पर मारपीट का आरोप

By

Published : Oct 18, 2021, 11:46 AM IST

Updated : Oct 18, 2021, 11:01 PM IST

नारायणपुर:नारायणपुर SP यू उदय किरण (SP U Uday Kiran) पर उनके ड्राइवर ने गली गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पिटाई से घायल वाहन चालक जयलाल नेताम जिला अस्पताल (Narayanpur District Hospital) में भर्ती है. जहां उसका इलाज चल रहा है. ड्राइवर के मुताबिक गाड़ी साफ नहीं होने से नाराज एसपी ने उसकी पिटाई कर दी थी. सर्व आदिवासी समाज (Sarva Adivasi Samaj) सहित राजनीति दलों के पदाधिकारी पीड़ित ड्राइवर से मिलने जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं.

पीड़ित एसपी का ड्राइवर

ड्राइवर से मारपीट मामले में आखिरकार नारायणपुर एसपी की छुट्टी हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल नारायणपुर एसपी को हटाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने बस्तर से लौटने के बाद इस मामले में पूरी जानकारी ली और फिर ट्वीट कर उदय किरण को हटाने की जानकारी दी.

राज्य सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. यह आदेश राज्य सरकार ने उस वक्त जारी किया. जब नारायणपुर के एसपी उदय किरण खुद के ड्राइवर के साथ मारपीट के आरोप में घिरे. सरकार के तबादला आदेश के मुताबिक आईपीएस यू .उदय किरण को एसपी नारायणपुर के पद से हटा दिया गया और उन्हें पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया है. वहीं सीएम सिक्युरिटी संभाल रहे गिरजाशंकर जायसवाल को नारायणपुर का नया एसपी बनाया है. आईपीएस गिरजाशंकर के बदले राज्य शासन ने आईपीएस विवेक शुक्ला को सीएम सिक्युरिटी की जिम्मेदारी सौंपी है.

SP यू उदय किरण पर मारपीट का आरोप

मारपीट के बाद तबादला आदेश जारी

आईपीएस अफसर यू उदय किरण की ओर से अपने ही ड्राइवर पर मारपीट के आरोप में घिरने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल पद से हटाने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद गृह विभाग की ओर से तबादला आदेश जारी किया गया है. इस आदेश में विवादित आईपीएस अफसर यू उदय किरण को पुलिस मुख्यालय रायपुर अटैच कर दिया है. आईपीएस की इस करतूत से आदिवासी समाज में खासी नाराजगी थी. जिसके बाद सरकार को तत्काल फैसला लेना पड़ा.

पहले भी विवादों से रहा है नाता

एसपी उदय किरण 2015 बैच के आईपीएस हैं. पहले भी उनका नाता विवादों से रहा है. बिलासपुर में प्रोविजनल पीरिएड में पत्रकारों से बदसलूकी करने का आरोप लगा था. उसके बाद महासमुंद में जनप्रतिनिधि के साथ मारपीट का आरोप लगा था. जिसके बाद यह मामला हाइकोर्ट तक पहुंच गया था.

Last Updated : Oct 18, 2021, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details