नारायणपुर :'गोतियाल पुलिस- निया पुलिस, निया नार' के तहत पुलिस अबूझमाड़ (Abujhamad) के घोर नक्सल प्रभावित गांव(naxal affected villages) इरकभट्ठी (irkabhatti) में पहुंची. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (SP Mohit Garg) बाइक से गांव पहुंचे. इरकभट्ठी को नक्सलियों की अघोषित राजधानी भी कहा जाता है. एसपी के साथ एएसपी नीरज चन्द्राकर(ASP Neeraj Chandrakar), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार, उप पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक और दीपक कुमार साव रक्षित निरीक्षक भी पहुंचे थे.
जिला के पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों को पाकर लोगों में पुलिस-प्रशासन के प्रति विश्वास की नींव बनी है. पुलिस कप्तान सहित पुलिस के आला अधिकारी ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि थाने में तैनात पुलिस और ITBP के जवान सबके सुविधा और सुरक्षा के लिए मुस्तैद है. एसपी ने डीएसपी लक्ष्मण पोटाई का जिक्र करते हुए कहा कि इस छोटे से गांव के युवा लक्ष्मण पोटाई को आपने देखा है कि वह अच्छी शिक्षा की बदौलत उप पुलिस अधीक्षक बनकर आपके गांव का नाम रौशन कर रहा है. सभी से अपील कि है कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में मदद करें.
हिड़मा समेत कई नक्सलियों के कोरोना की चपेट में होने की जानकारी: IG बस्तर
बच्चों को बांटी गई खेल सामग्री