छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Narayanpur Primary School Teacher Absence: नारायणपुर के बेड़माकोट में शिक्षा व्यवस्था बदहाल, प्राथमिक शाला में नहीं आ रहे शिक्षक

Narayanpur Primary School Teacher Absence: नारायणपुर के प्राथमिक शाला बेड़माकोट में 17 बच्चें पढ़ते हैं. हालांकि इस स्कूल से शिक्षक गायब हैं. शिक्षकों के ना आने से बच्चे स्कूल आकर चले जाते हैं. गुस्साए ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की है. प्रशासन की ओर से शिक्षकों पर कार्रवाई की बात कही गई है. शिक्षकों की लापरवाही पर नोटिस भी जारी किया गया है.

Narayanpur primary school
नारायणपुर प्राथमिक शाला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 15, 2023, 9:27 PM IST

लापरवाह शिक्षकों के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित

नारायणपुर:कहते हैं कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में देश के भविष्य यानी कि बच्चों के भविष्य के साथ ही खिलवाड़ किया जा रहा है. अक्सर स्कूल में बदहाली, शिक्षकों की अनुपस्थिति, जर्जर स्कूल के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित होने की जानकारी मिलती है. प्रशासन की ओर से इन बदइंतजामी को सही भी कर लिया जाता है. बावजूद इसके ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति बद से बदतर है.

शिक्षक स्कूल से गायब: ताजा मामला नारायणपुर जिले से सामने आया है. नारायणपुर जिला मुख्यालय से महज 22 किलोमीटर दूर प्राथमिक शाला बेड़माकोट में 17 बच्चे पढ़ते हैं. हालांकि इस स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं आते. बच्चे हर दिन स्कूल आते हैं और चले जाते हैं. स्कूल का रसोईया भी हर दिन मध्याह्न भोजन देकर बच्चों को छुट्टी दे देता है. स्कूल में शिक्षक न होने से कुछ बड़े बच्चे छोटे बच्चों को पढ़ा देते हैं. हालांकि उन बड़े बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल में शिक्षक ही उपलब्ध नहीं है.

रजिस्टर मेंटेन कर रहे शिक्षक: ऐसा नहीं है कि स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई है. स्कूल में शिक्षक तो हैं लेकिन वो सिर्फ हाजरी लगाते हैं. 15 दिन एक माह में आकर शिक्षक अपना रजिस्टर मेंटेन करते हैं. लेकिन वो हर दिन स्कूल नहीं आते हैं. गांव के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता देख गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से शिक्षकों की गैरहाजिरी की शिकायत की है. शिक्षकों के ऐसे व्यवहार से जनप्रतिनिधि और ग्रामीण दोनों गुस्से में हैं.

ग्रामीणों ने की शिकायत:इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि "हम लगातार शिक्षकों की गैरहाजिरी की शिकायत कर रहे हैं. लेकिन स्कूल के शिक्षक हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे. उनके कारण हमारे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है.प्राथमिक शाला बेड़माकोट में प्रधान अध्यापक श्रवण कुमार मरकाम और सहायक शिक्षक मुकेश कुमार उर्वशी कई महीनो से स्कूल नहीं आ रहे हैं."

बच्चों को नहीं मिला पिछले साल का मार्कशीट:ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी तक को की है. बावजूद शिक्षकों के कार्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिससे बच्चों के पालक और ग्रामीण शिक्षकों के रवैये को लेकर खासे नाराज हैं. इस स्कूल में तो अब तक साल 2022-23 के मार्कशीट तक बच्चों को नहीं दिए गए हैं. कई बच्चों के परिजन स्कूल आकर वापस खाली हाथ चले जा रहे हैं.

शिक्षकों की लापरवाही मामले में शिकयत मिली है. उन्हें शिकायत के आधार पर नोटिस जारी किया गया है. एक महीने का वेतन भी रोका गया है. फिर से नोटिस जारी किया गया है.-कृष्णनाथ गोटा, बीईओ, नारायणपुर

Education In Naxal Affected Narayanpur: नक्सल प्रभावित नारायणपुर में शासन की शानदार पहल, बच्चों को नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए दी जा रही मुफ्त कोचिंग
Fight Between Two Teachers: छत्तीसगढ़ के इस स्कूल में स्टूडेंट्स को नहीं भेज रहे पैरेंटस, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Bemetara News: यह डगर नहीं आसान, बच्चों चलना संभल संभल के...यहां स्टूडेंट्स के लिए स्कूल पहुंचना किसी करतब से कम नहीं

बता दें कि इस स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की थी. कलेक्टर अजीत वसंत ने जिला शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत करने को कहा. जिला शिक्षा अधिकारी ने जल्द समस्या हल करने का आश्वासन दिया है. वहीं, शिक्षकों के स्कूल न आने से बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details