नारायणपुर:नारायणपुर के शांति नगर में 7 फरवरी को हुई महिला की संदिग्ध मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. नारायणपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला की हत्या की गई है. कातिल कोई और नहीं बल्कि महिला का पति ही है. पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
"आपोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया":अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर हेमसागर सिदार ने बताया कि "मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है. जहां सात फरवरी को सूचना प्राप्त हुई थी कि शांति नगर क्षेत्र में मनकी कोर्राम नाम की एक महिला की हत्या की गई है. जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस बल को रवाना किया गया. जिसने जांच में महिला की हत्या को संदेहास्पद पाया. जिसके बाद पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. पुलिस ने जांच में पाया कि पारिवारिक विवाद के चलते मृतका के पति ने उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी पति को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है. जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है."