नारायणपुर:नारायणपुर के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हुई है. सुरक्षाबल के जवानों ने 10 किलो के बम को डिफ्यूज कर दिया. नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए बम लगाया था. कोहकामेटा थाना क्षेत्र में नारायणपुर पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने बम को निष्क्रिय कर दिया. नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार ने बम डिफ्यूज किए जाने की पुष्टि की है.
नारायणपुर पुलिस ने बम डिफ्यूज किया - नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार
नारायणपुर के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में नारायणपुर पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने 10 किलो के बम को निष्क्रिय कर दिया.
नारायणपुर में बम डिफ्यूज
इस तरह किया गया नष्ट: नक्सलियों ने पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगभग 10 किलो वजनी बम प्लांट किया था. जवानों ने अपनी सूझबूझ और सतर्कता से इस बम को खोज निकाला. इसके बाद नारायणपुर पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने उसे निष्क्रिय कर दिया. इस तरह नक्सलियों की चाल कामयाब नहीं हो सकी.
- 10 जुलाई को राजनांदगांव में ITBP और पुलिस ने सर्चिंग के दौरान IED बरामद किया और उसे नष्ट कर दिया. जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने जंगल में आईईडी प्लांट किया था.
- 3 जुलाई 2022 को सुरक्षाबलों ने कोयलीबेड़ा के सिकसोड से तीन किलो का आईईडी बरामद किया. बीएसएफ के बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय किया. कांकेर में एक सप्ताह में दूसरी बार आईईडी बरामद हुआ है
- 28 जून 2022 को बस्तर के कांकेर जिले में नक्सली साजिश नाकाम (Naxalite conspiracy failed in Kanker) हुई. जवानों ने आईईडी बम बरामद कर उसे डिफ्यूज (IED recovered in Kanker Bastar division) कर दिया. रावघाट थाना क्षेत्र में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी प्लांट (Naxalite activity increased in Kanker) किया था.
- 28 अप्रैल 2022 को भी नारायणपुर के ओरछा थाना क्षेत्र के बाजार स्थल में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हुई थी. सुरक्षाबल के जवानों ने 15 किलो का पाइप आईईडी को बरामद कर उसे डिफ्यूज (Pipe bomb IED recovered in Narayanpur) कर दिया था.
Last Updated : Aug 5, 2022, 8:08 PM IST