Flood In Chhattisgarh: नारायणपुर और बीजापुर में बाढ़ से हालात बिगड़े, नदी का जलस्तर बढ़ने से कई रास्ते हुए ब्लॉक
Flood In Chhattisgarh नारायणपुर और बीजापुर जिले में हफ्ते भर से लगातार बारिश जारी है. जिससे क्षेत्र की नदी-नाले उफान पर हैं. बाढ़ की स्थिति होने के चलते नारायणपुर ओरछा मार्ग में आवाजाही आज सुबह से बंद है. इस रूट के पुल-पुलिया में नदी का जलस्तर घटने पर ही आवागमन फिर से शुरु हो सकेगी.
नारायणपुर ओरछा मार्ग बाधित
By
Published : Jul 28, 2023, 1:12 PM IST
पिनगुण्डा पुल में बाढ़ के चलते मार्ग बाधित
नारायणपुर: कुछ दिनों से हो रही बारिश किसानों के लिए खुशी बनकर बरसी. लेकिन अब बस्तर के नारायणपुर और बीजापुर जिले में लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. कुछ जगहों पर तो बाढ़ जैसे हालात हैं. माड़ीन नदी पर बने पिनगुण्डा पुल पर जलस्तर बढ़ने के चलते आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है. इससे नारायणपुर ओरछा मार्ग में आवाजाही आज सुबह बाधित है. वहीं बीजापुर के नैमेड से कुटरू मुख्यमार्ग अब भी बंद हैं.
बाढ़ की चपेट में पिनगुण्डा पुल, आवाजाही बाधित: नारायणपुर में छोटेडोंगर क्षेत्र में बीते पांच दिनों से हो रही बारिश के चलते बड़गांव माड़ीन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. जलस्तर के बढ़ने से पुल में बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई है. कई राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पुल के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लगी है. कई लोग बाढ़ में फंसे हैं और पुल से पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं. नारायणपुर ओरछा मार्ग के बीच स्थित पिनगुण्डा पुल में भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. छोटेडोंगर पुलिस द्वारा लोगों को पुल पार ना करने की समझाईश दी जा रही है. कई यात्री बसें ओरछा में ही फंस गई है.
बीजापुर में भी बाढ़ से हालात चिंताजनक: जिले के भैरमगढ़, आवापल्ली, भोपालपटनम बीजापुर तहसीलों में कही मकान क्षतिग्रस्त हुए है. तो कही सड़क उखड़ गई हैं. नैमेड से कुटरू मुख्यमार्ग अब भी बंद हैं. बासागुड़ा पोटाकेबिन में देर रात पानी घुस गया था.बाढ़ की संभावना को देखते हुए वहां से बच्चों को सारकेगुड़ा शिफ्ट किया जा रहा हैं. यही हाल भोपाल पटनम ब्लॉक के पेगड़ापल्ली बालक पोटा केबिन में भी पानी भर गया था.यंहा के 180 छात्रों को संड्रापल्ली पोटाकेबिन शिप्ट किया गया.
अबूझमाड़ को मुख्यालय से जोड़ने वाला रास्ता बंद:अबूझमाड़ को जिला मुख्यालय नारायणपुर से तक जोड़ने वाला एकमात्र नारायणपुर ओरछा सड़क मार्ग है. इस मार्ग से ही अबूझमाड़ क्षेत्र के लोग मुख्यालय पहुंचते हैं. बारिश के दिनों में नारायणपुर ओरछा मार्ग में पड़ने वाले पुल पुलिया में कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाती है. इससे क्षेत्र के लोग कई दिनों तक मुख्यालय से कट जाते हैं. क्षेत्र के लोगों को अपनी जरूरतों और सुविधाओं के लिए दो चार होना पड़ता है.
बीजापुर में बारिश के आंकड़े: जिले में गुरुवार तक 156.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. तहसीलवार बात करें, तो बीजापुर में 205.0 मिली मीटर, गंगालूर मे 200.0 मिली मीटर, भैरमगढ़ मे 130.0, कुटरू मे 156.7 मिली मीटर, भोपालपट्टनम मे 98.0 मिलीमीटर तथा उसूर तहसील में 147.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. मानसून के दौरान जिले में 01 जून से अब तक 994.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. बीजापुर जिले में दो दिनों के लिए रेड अलर्ट के लिए जारी किया गया है.