नारायणपुर:जिला मुख्यालय से महज 25 किमी दूर ग्राम पंचायत बावड़ी के आश्रित ग्राम गोंगला में 50 घर से अधिक घर हैं और कुल 200 लोग यहां रहते हैं. जल जीवन मिशन योजना के तहत 6 महीना पहले ही हर घर तक कनेक्शन पहुंचाया गया और घरों में साफ पानी के लिए टोटियां फिट की गईं. लोगों को यकीन था कि जल्द ही उनके घरों में पानी आएगा और उनकी परेशानियां खत्म हो जाएंगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब भी गांव के लोग तकरीबन एक किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाने को मजबूर हैं.
गोंगला सहित 12 गांव में काम पूरा होने का दावा: नारायणपुर के 233 गांवों में जल जीवन मिशन का काम होना है. पीएचई विभाग के अधिकारी 12 गांवों में काम पूरा होने का दावा कर रहे हैं, जिनमें गोंगला भी शामिल है. विभाग ने 191 गांवों में काम चलने की बात कही. वहीं इस वित्तीय वर्ष में स्वीकृत 30 गांवों के काम शुरू नहीं हो पाने की भी जानकारी दी.
जल जीवन मिशन का काम 233 गांवों में होना है. इनमें अबूझमाड़ ओरछा के 59 और नारायणपुर ब्लाक के 174 गांव हैं. 12 गांवों में कार्य पूर्ण हो गया है, जिसका परीक्षण किया जा रहा है. 191 गांवों में कार्य प्रगति पर है. -संतोष कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग