नारायणपुर : वेतन विसंगति सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन हड़ताल पर चला गया है. इसमें मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र के वर्कर्स हिस्सा ले रहे हैं.जिसमें डॉक्टर्स , नर्स और RHO अपनी मांगों को रखेंगे.इस दौरान जिले में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हैं.
अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी :छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डॉक्टर, नर्स और RHO लंबित मांगों को लेकर संघर्षरत है. बार-बार आवेदन के बाद भी शासन प्रशासन ने इस कोई ध्यान नहीं दिया. आखिरकार अपनी मांगों को पूरा नहीं होता देख.फेडरेशन से जुड़े लोग अब आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं.नागपंचमी के अवसर पर मेडिकल टीम ने कलेक्टर और एसपी से मिलने के बाद जुलूस निकालकर धरना स्थल की ओर कूच किया. डॉक्टर और नर्सों ने मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल करने की चेतावनी दी है.
डॉक्टर, नर्स और आरएचओ ने बताया कि केंद्र में नर्स डॉक्टर काम कर रही है. उनका वेतन अलग है और हमारा वेतन अलग है. इस प्रकार से सरकार हमारे साथ भेदभाव कर रही है. केंद्र सबको चार स्तरीय समान वेतनमान दे रही है. वहीं छत्तीसगढ़ में आज दिनांक तक तीन स्तरीय वेतनमान ही दिया जा रहा है.
''जिस प्रकार पुलिस विभाग में शनिवार, रविवार या रात हो या फिर अवकाश के दिनों में ड्यूटी करने पर उन्हें भत्ता मिलता है. साल में 13 माह का वेतन मिलता है.उसी प्रकार स्वास्थ्य सेवाओं में जुड़े डॉक्टर नर्सों को भी अतिरिक्त भत्ता मिले.'' डॉक्टर केशव साहू,खंड चिकित्सा अधिकारी