छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJYM New Voter Conference: नारायणपुर में केदार कश्यप का कांग्रेस पर निशाना, बघेल सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप - केदार कश्यप

BJYM New Voter Conference नारायणपुर में भाजयुमो ने आज नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में पहली बार मतदान करने वाले सैकड़ों युवा उपस्थित थे. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे. Chhattisgarh Election 2023

BJYM New Voter Conference In Narayanpur
भाजयुमो का नव मतदाता सम्मेलन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 5, 2023, 10:34 PM IST

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है. सभी राजनीतिक दल चुनावों को लेकर सक्रिय हो गए हैं. मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पक्ष और विपक्षी दल तमाम तरीके अपना रहे हैं. इसी क्रम में नारायणपुर में आज भाजयुमो ने नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में पहली बार मतदान करने वाले सैकड़ों युवा उपस्थित थे. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप शामिल हुए.

भाजयुमो के सम्मेलन में उमड़ी भीड़:आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नए और युवा मतदाता को साधने में बीजेपी जुटी हुई है. भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर भाजयुमो द्वारा मंगलवार को नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सम्मेलन में जिले भर से सैकड़ों की संख्या में पहली बार मतदान करने वाले युवा शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा, "नव मतदाता सम्मेलन पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है. जितने भी हमारे नव मतदाता है, उनके नाम दाखिल करवाने का काम तेज गति से चल रहा है. युवा मोर्चा उस कार्यक्रम को कर रहा है.

"ऐसे मतदाता हमारे देश का भविष्य हैं, जिन्हें वोट डालने का पहला अधिकार प्राप्त हुआ है. ऐसे मतदाताओं का हम सम्मान कर रहे हैं. यह भारत का भविष्य गढ़ने वाले लोग हैं. उनके निर्णय से स्वच्छ एवं सुंदर भारत की पहचान मिलेगी. नारायणपुर के युवा उत्साही है, जागरुक हैं, शिक्षित हैं. इनमें अपार क्षमताएं हैं. न केवल नारायणपुर, बल्कि छत्तीसगढ़ और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने आप को साबित कर सकते हैं." - केदार कश्यप, पूर्व मंत्री और भाजपा प्रदेश महामंत्री

भाजपा की जीत का किया दावा: केदार कश्यप ने कहा, "जिस प्रकार से कांग्रेस ने वादाखिलाफी की है. जो घोषणाएं की है, उन घोषणाओं को पूरा नहीं कर पा रही है. आज केवल गेड़ी चढ़कर लोगों को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. अब युवा जाग चुका है. उनके यह पैंतरे अब काम नहीं आने वाला है. निश्चित तौर पर आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी के सरकार बनेगी."

Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रवासी विधायकों का दौरा, संगठन के कामकाज का केंद्र को सौंपेंगे रिपोर्ट
BJP Parivartan Yatra : छत्तीसगढ़ में बीजेपी निकालेगी परिवर्तन यात्रा, दो अलग-अलग क्षेत्रों से होगी शुरुआत, जेपी नड्डा और अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी
Lata Usendi accused Congress: छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना पर सियासत, लता उसेंडी ने कांग्रेस पर गरीबों का घर छीनने का लगाया आरोप

बीजेपी नेताओं के आरोप पर अब तक कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना होगा कि केदार कश्यप के इस बयान पर कांग्रेस क्या जवाब देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details