नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है. सभी राजनीतिक दल चुनावों को लेकर सक्रिय हो गए हैं. मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पक्ष और विपक्षी दल तमाम तरीके अपना रहे हैं. इसी क्रम में नारायणपुर में आज भाजयुमो ने नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में पहली बार मतदान करने वाले सैकड़ों युवा उपस्थित थे. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप शामिल हुए.
भाजयुमो के सम्मेलन में उमड़ी भीड़:आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नए और युवा मतदाता को साधने में बीजेपी जुटी हुई है. भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर भाजयुमो द्वारा मंगलवार को नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सम्मेलन में जिले भर से सैकड़ों की संख्या में पहली बार मतदान करने वाले युवा शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.
भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा, "नव मतदाता सम्मेलन पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है. जितने भी हमारे नव मतदाता है, उनके नाम दाखिल करवाने का काम तेज गति से चल रहा है. युवा मोर्चा उस कार्यक्रम को कर रहा है.