नारायणपुर : बीजेपी ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर तेज बारिश के बीच स्थानीय समस्याओं और कांग्रेस सरकार की निष्क्रियता को लेकर रैली निकाली.बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन और रैली के बाद राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई.
कांग्रेस पर केदार कश्यप ने साधा निशाना : बीजेपी के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने इस दौरान कांग्रेस विधायक को घेरा.केदार कश्यप की माने तो जिले की किसी भी समस्या का निवारण मौजूदा जनप्रतिनिधि नहीं कर पा रहे हैं.जिसके कारण जिले का विकास थम गया है.विधायक के संरक्षण में जिले में भ्रष्टाचार का खेल हो रहा है.जिले के हर व्यक्ति को भ्रष्टाचारियों के बारे में जानकारी है.भारी बारिश के बावजूद सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने 15 साल बीजेपी सरकार के कामों को गिनाया.