नारायणपुर: देश के आकांक्षी जिलों में सामाजिक विकास के विभिन्न क्षेत्रों में दर्ज की गई प्रगति के आधार पर नीति आयोग द्वारा रैंकिंग की गई. आकांक्षी जिलों के अक्टूबर 2021 की डेल्टा रैंकिंग में नारायणपुर जिला ने वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास में दूसरा स्थान हासिल किया (NITI Aayog aspirational districts) है.
24वें स्थान पर नारायणपुर जिला
स्वास्थ्य और पोषण, वित्तीय समावेश और कौशल विकास, आधारभूत अधोसंरचना के मानकों में सुधार आने से डेल्टा रैंकिंग की कम्पोजिट स्कोर में नारायणपुर जिला का 24वां स्थान (Narayanpur District ranks 24th in the Composite Score of Delta Ranking) रहा. देश में नारायणपुर जिला वित्तीय समावेश व कौशल विकास में दूसरे नंबर पर रहा. स्वास्थ्य व पोषण में 47 वां स्थान, शिक्षा में 71वां, कृषि में 61वां, आधारभूत संरचना में 98वां स्थान डेल्टा रैंकिंग में नारायणपुर जिला को दिया गया (Narayanpur included in 112 aspirational districts of NITI Aayog) है.