नारायणपुर: राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के 19 लाख किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की है. इसके तहत किसानों के खाते में 57 सौ करोड़ रुपए डाले जाएंगे. जिसकी पहली किश्त के रूप में 15 सौ करोड़ रुपए 21 मई से दिए जा रहे हैं. जिससे प्रदेश के किसानों ने राहत की सांस ली है.
नारायणपुर जिले के किसानों के खातों में भी पैसे आने शुरू हो गए हैं. राशि किसानों के खातों में 4 किस्तों में ऑनलाइन भेजी जाएगी. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति पर काफी असर पड़ रहा है. ऐसे में किसानों को आर्थिक सहायता की जरूरत है. किसान न्याय योजना से किसान काफी खुश हैं. बता दें कि योजना से नक्सल प्रभावित नारायणपुर के लगभग 3 हजार 684 किसानों को फायदा होगा. उनके खातों में 2 करोड़ 60 लाख 42 हजार रुपए ऑनलाइन डाले जाएंगे.
पढ़ें:झीरम हमला: अंतहीन दर्द के सात साल, प्रदेश दे रहा शहीदों को श्रद्धांजलि