छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में राहत: राजीव गांधी किसान न्याय योजना का मिला लाभ, किसान ने जताया आभार - Coronavirus lockdown

राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ नक्सल एरिया के किसानों को हुआ है. किसान इससे खुश हैं. नारायणपुर में किसान के खाते में पैसे आने के बाद उसने मुख्यमंत्री का आभार जताया है.

Rajiv Gandhi Kisan Nyaya Yojana, narayanpur news
किसान ने जताया आभार

By

Published : May 25, 2020, 11:43 AM IST

नारायणपुर: राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के 19 लाख किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की है. इसके तहत किसानों के खाते में 57 सौ करोड़ रुपए डाले जाएंगे. जिसकी पहली किश्त के रूप में 15 सौ करोड़ रुपए 21 मई से दिए जा रहे हैं. जिससे प्रदेश के किसानों ने राहत की सांस ली है.

किसान ने जताया आभार

नारायणपुर जिले के किसानों के खातों में भी पैसे आने शुरू हो गए हैं. राशि किसानों के खातों में 4 किस्तों में ऑनलाइन भेजी जाएगी. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति पर काफी असर पड़ रहा है. ऐसे में किसानों को आर्थिक सहायता की जरूरत है. किसान न्याय योजना से किसान काफी खुश हैं. बता दें कि योजना से नक्सल प्रभावित नारायणपुर के लगभग 3 हजार 684 किसानों को फायदा होगा. उनके खातों में 2 करोड़ 60 लाख 42 हजार रुपए ऑनलाइन डाले जाएंगे.

पढ़ें:झीरम हमला: अंतहीन दर्द के सात साल, प्रदेश दे रहा शहीदों को श्रद्धांजलि

किसान ने जताया आभार

नारायणपुर से सटे देवगांव के किसान महेश देवांगन ने 74 क्विंटल धान बेचा था. राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिलने वाली पहली किस्त के पैसे 21 मई को उसके खाते में आए हैं. पहली किश्त की राशि 13 हजार 421 रुपए खाते में ट्रांसफर की गई है. महेश ने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है. किसान देवांगन का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण समय पर अपनी फसल, फल, सब्जी नहीं बेचने पर संशय बना हुआ था. फसल पककर तैयार थी. ऐसे मुश्किल वक्त में इस योजना से मिले पैसों ने उनकी चिंता घटाई है.

इन किसानों को होना है लाभ
नारायणपुर जिले में साल 2019-20 में 8 उपार्जन केन्द्रों में कुल 1,48,720 क्विंटल धान की खरीदी हुई. कुल 4454 किसानों का 6910.56 हेक्टेयर रकबे में पंजीयन हुआ था. जिसमें से 3684 किसानों ने 4019.45 हेक्टेयर रकबे में धान बेचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details