Narayanpur Crime News :अबूझमाड़ में ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस ने जांच के बाद बताया आपसी रंजिश का मामला - villager killed in abujhmad
Narayanpur Crime News नारायणपुर के अबूझमाड़ में ग्रामीण की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई.शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे आपसी रंजिश का मामला बताया है.वहीं इलाका अतिसंवेदनशील होने के कारण नक्सली वारदात की आशंका भी व्यक्त की जा रही है.
अबूझमाड़ में ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या
By
Published : Jul 31, 2023, 9:03 PM IST
पुलिस ने जांच के बाद बताया आपसी रंजिश का मामला
नारायणपुर :ओरछा थाना क्षेत्र में ग्रामीण की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई. घटना अबूझमाड़ के रायनार में रविवार शाम को घटी. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरु की है. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने इसे आपसी रंजिश का मामला माना है.लेकिन इस वारदात में नक्सलियों का हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता.
नक्सली वारदात से पुलिस का इनकार : जिला मुख्यालय से करीब 58 किलोमीटर दूर ओरछा थाना अंतर्गत ग्राम रायनार में ग्रामीण की हत्या हुई. इलाका अति संवेदनशील क्षेत्र में आता है.इसलिए नक्सली घटना की आशंका व्यक्त की जा रही है.वहीं पुलिस ने इस घटना को आपसी विवाद का कारण बताया है. लेकिन हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
कैसे हुआ हमला : रविवार शाम को भोला मण्डावी उर्फ बोलो शाम को अपने पड़ोसी भादूराम कचलाम के घर गया था. भोला पड़ोसी के आंगन में बैठा हुआ था.तभी शाम लगभग 6 बजे अज्ञात लोगों ने धारदार कुल्हाड़ी से भोला के सिर और सीने में वार कर दिया.इस हमले के बाद भोला मंडावी जमीन पर गिर गया. जमीन में गिरने के बाद आरोपी मौके से भाग गए.जिस वक्त ग्रामीण की हत्या हुई उस वक्त घर पर भादूराम की बेटी मौजूद थी.जबकि अन्य सदस्य पड़ोसी के घर नामकरण संस्कार में गए थे.
रायनार में ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या किए जाने की सूचना है.इस मामले में जांच के बाद नक्सली गतिविधि सामने नहीं आई है.आपसी रंजिश के कारण ग्रामीण की हत्या की गई है.मामला दर्ज करके जांच शुरु की गई है. -हेमसागर सिदार, एएसपी
पुलिस के अनुसार घटना आपसी रंजिश की है.सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या क्यों और किसने की है.