छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर कलेक्टर ने कोर कमेटी के सदस्यों की ली बैठक - meeting of core committee members

कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर पीएस एल्मा ने कलेक्टोरेट में कोर कमेटी के सदस्यों के साथ व्यापारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, बैंक कर्मचारियों, पेट्रोल पंप कर्मचारियों, घरेलू गैस सप्लायर एजेंसी के लोगों की बैठक ली. जिसमें भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश को बताया गया.

narayanpur-collector-took-meeting-of-core-committee-members
नारायणपुर कलेक्टर ने कोर कमेटी के सदस्यों की ली बैठक

By

Published : Mar 25, 2020, 8:34 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 8:47 PM IST

नारायणपुर:कोरोना वायरस (कोविड-19) की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर पीएस एल्मा ने कलेक्टोरेट में कोर कमेटी के सदस्यों के साथ व्यापारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, बैंक कर्मचारियों, पेट्रोल पंप कर्मचारियों, घरेलू गैस सप्लायर एजेंसी के लोगों की बैठक ली. बैठक में भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश को बताया गया.

नारायणपुर कलेक्टर ने कोर कमेटी के सदस्यों की ली बैठक

कलेक्टर ने बताया कि, 24 मार्च से नारायणपुर की सीमा पूरी तरह से बंद है. उन्होंने आगे कहा कि आम लोगों को बेवजह मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं है. सड़कों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों, चिकित्सकों और स्टॉफ को अस्पतालों में इलाज के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से मास्क पहनें.

कलेक्टर ने की लोगों से अपील

कलेक्टर ने बताया कि दूसरे राज्यों के शहरों से वापस लौटे श्रमिकों को चिन्हांकित कर उन्हें घर में ही आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. साथ ही उनके पहचान के लिए उनके हाथों में स्टीकर चिपकाया गया है. कलेक्टर एल्मा ने सभी से आग्रह किया है कि लोगों से दूर रहें, जिससे कोरोना वायरस की चेन न टूटे.

बेवजह घर से निकलने वालों पर होगी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि लोग बेवजह घर से बाहर न निकलें. उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा है कि वे भी जरूरी होने पर ही प्रचार-प्रसार के लिए घरों से निकलें. उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से कहा है कि बाजार के लिए बार-बार न निकलें. सभी काम एक बार में निपटायें. बिना काम के बाहर निकलने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जायेगी.

Last Updated : Mar 25, 2020, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details