छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर-अंतागढ़ मार्ग जर्जर,जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध - नारायणपुर सड़क की हालत

नारायणपुर-अंतागढ़ मुख्य मार्ग बदहाल है. विभाग मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है.राहगीर सड़क की वजह से आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.

Pits on the road
सड़क पर गड्ढे

By

Published : Oct 20, 2020, 1:03 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 2:34 PM IST

नारायणपुर:जिले से अंतागढ़ जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर हो गयी है. सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं. सड़क में हर 2 कदम पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. रास्ता इस तरह बदहाल है कि बारिश के समय में इस रास्ते से गुजरना मुमकिन नहीं है. इसकी शिकायत करने के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी सड़क पर मिट्टी डालकर खानापूर्ति कर चले जाते हैं. मिट्टी एक ही बारिश में बह जाती है और सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाता है.

नारायणपुर-अंतागढ़ मार्ग जर्जर

पढ़ें- नशे में धुत होकर ड्यूटी करने वाला सहायक चिकित्सा अधिकारी निलंबित

अंतागढ़ से नारायणपुर तक सिंगल सड़क है. ये सड़क राजनांदगांव से कोंडागांव को भी जोड़ती है.इस सड़क का एक सिरा नारायणपुर तो दूसरा बालोद जिले को लगता है. इस सड़क का कांकेर के बाद से ही बुरा हाल है. बार-बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे हैं. जबकि PWD विभाग मरम्मत के नाम पर गड्ढों में लाखों रुपये की मिट्टी डालकर चला जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान आवाजाही कम होने की वजह से सड़क थोड़ी सुधरी थी, लेकिन अनलॉक के बाद सड़क फिर से जर्जर हालत में पहुंच गई है.

दुर्घटना का हो रहे शिकार

आसपास के लोगों का कहना है कि इस सड़क से गुजरने में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 3 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए घंटों का समय लग जाता है.राहगीर अक्सर गड्ढों की वजह से दुर्घटनाओं का शिकार होते रहते हैं. शिकायतों के बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Last Updated : Oct 20, 2020, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details