नारायणपुर: छोटेडोंगर से नारायणपुर ओरछा मार्ग में आंदोलन कर रहे हजारों ग्रामीण कलेक्टर धर्मेन्द्र साहू के आश्वासन के बाद अपने गृहग्राम लौट गए हैं. ग्रामीण आमदई खदान को बंद करने और पहाड़ी के ऊपर तैनात पुलिस बल को हटाने की मांग कर रहे थे. बस्तर संभाग के 6 जिलों के हजारों ग्रामीणों ने राशन-पानी लेकर नारायणपुर-ओरछा मार्ग के आमदई घाटी में डेरा डाल दिया था. सात दिनों तक चले इस आंदोलन में ग्रामीणों ने कड़कती ठंड का सामना किया है.
पढ़े:आमदई में जल,जंगल और जमीन के लिए डटे आदिवासी
कलेक्टर ने ग्रामीणों को समझाया
पिछले एक हफ्ते से नारायणपुर ओरछा मार्ग में आंदोलन कर रहे हजारों ग्रामीणों कलेक्टर धर्मेन्द्र साहू ने आश्वासन दिया. जिसके बाद ग्रामीण संतुष्ट होकर घर लौटे हैं. आमदई खदान को बंद करने और पहाड़ी के ऊपर तैनात पुलिस बल को हटाने की मांग बस्तर संभाग के 6 जिलों के हजारों ग्रामीण कर रहे थे. बुधवार को शोनी शोरी की अगुवाई में संघर्ष समिति के सदस्यों ने कलेक्टर धर्मेन्द्र साहू और एसपी मोहित गर्ग से कलेक्ट्रेट में 2 घंटे तक बातचीत की थी. कलेक्टर ने संघर्ष समिति से मांगों का ज्ञापन प्रस्तुत करने को कहा था. जनसंघर्ष समिति के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे जाने के बाद कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणों की मांगों से शासन को अवगत कराया जाएगा. इस प्रक्रिया में समय लगेगा तब तक आप आंदोलन समाप्त कर अपने घर लौट जाएं.