नारायणपुर:जिले में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा नारायणपुर में अंदरूनी क्षेत्रों में विकास और निर्माण कार्यों पर जोर दिया जा रहा है. अंदरूनी क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. इस कड़ी में नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी पर अधिक जोर दिया जा रहा है. जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर सोनपुर और कोहकामेटा में मोबाइल के दो नये टावर लगाकर मोबाइल कनेक्टिविटी को बढ़ाया गया है.
मोबाइल कनेक्टिविटी से मिलेगा लाभ: मोबाइल कनेक्टिविटी से अंदरूनी क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को काफी फायदा होगा. सोनपुर और कोहकामेटा में मोबाइल टावर लगने से अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामीणों और सुरक्षा बलों को दूरसंचार व्यवस्था और इंटरनेट का लाभ मिल रहा है. इसके माध्यम से लोग शासकीय योजनाओं, देश-विदेश की घटनाओं और अन्य गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.