छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर: कोरोना वायरस के कारण 'माता मंडई' स्थगित

शीतला माता देव समिति ने 28 मार्च को होने वाली मड़ई को स्थगित कर दिया है, जिससे लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके.

mata-mandai-postponed-due-to-corona-virus-in-narayanpur
कोरोना वायरस के कारण 'माता मंडई' स्थगित

By

Published : Mar 28, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 5:35 PM IST

नारायणपुर: शीतला माता का मंदिर नारायणपुर के बुधवारी बाजार के पास स्थित है. यहां हर साल 'माता मंडई' के नाम से मेले का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस जैसे महामारी के कारण 'माता मेला' को स्थगित कर दिया गया है, जिससे कोरोना वायरस के फैले महामारी से बचा जा सके, लेकिन मेला नहीं होने की वजह से लाखों का कारोबार चौपट हो गया है.

कोरोना वायरस के कारण 'माता मंडई' स्थगित

देव समिति के अध्यक्ष हिरासिंह देहरी ने बताया कि '28 मार्च को मेला आयोजन होना सुनिश्चित किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर भयावह स्थिति बनी हुई है. इससे हम सब को जागरूक रहना है. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के किए गए लॉकडाउन का पालन करना है. वहीं सचिव बृजमोहन देवांगन का कहना है कि 'यह 'माता मेला' एक सदी से ज्यादा से आयोजित हो रहा है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय आपदा को ध्यान में रखते हुए देव समिति ने सिर्फ दैविक अनुष्ठान को पूरा किया'.

कोरोना वायरस के कारण 'माता मंडई' स्थगित

मंदिर प्रांगण में देवों का होता था जमावड़ा

लोगों का कहना है कि शीतला माता मंदिर स्थित प्रांगण में देवों का जमावड़ा होता है, जिसके बाद पुजारी देव समिति के सदस्य और वरिष्ठ लोगों के उपस्थिति में देव परिक्रमा होती है, जिसके बाद मेला का प्रारंभ होता है, लेकिन कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसके कारण मंडई को स्थगित कर दिया गया है.

Last Updated : Mar 28, 2020, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details