नारायणपुर: जिले में महिला सुरक्षा जागरुकता सप्ताह चलाया जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत 8 मार्च से हुई. जिसका समापन 14 मार्च को होगा. शुक्रवार को बेनूर थाना प्रभारी मनोज बंजारे ने महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूली छात्रा महिमा कोर्राम को एक दिन के लिए बेनूर थाना का थाना प्रभारी बनाया. इस दौरान उपस्थित महिलाओं को जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत जानकारी भी दी गई.
बेनूर थाने में महिमा कोर्राम को थाना प्रभारी बनाया गया. इससे महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी और पुलिस प्रशासन का संदेश जनता तक जाएगा. एक दिन की TI बनने के बाद छात्रा ने कहा कि आगे अच्छी पढ़ाई करके वे TI या उससे भी बड़ी अधिकारी बनना चाहती हैं.