महेश गागड़ा ने कांग्रेस पर हत्या का आरोप लगाया नारायणपुर: महेश गागड़ा सुबह नारायणपुर जिला अस्पताल पहुंचे और वहां भाजपा जिला उपाध्याक्ष के परिवार से मुलाकात की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा नेता सागर साहू की हत्या को पार्टी के बहुत बड़ी क्षति बताया. उन्होंने कहा कि " सागर साहू क्षेत्र में भाजपा के रीड़ की हड्डी थे. नए कार्यकर्ता निर्माण और पार्टी निर्माण में काफी अहम भूमिका थी. इससे पहले बीजापुर और बस्तर में भी ऐसी घटनाएं हुई. सभी घटनाएं सुनियोजित तरीके से की जा रही है. जिस तरह से छत्तीसगढ़ सरकार और पुलिस प्रशासन को सुरक्षा देनी चाहिए वैसा नहीं मिल रहा है. जबकि नक्सली क्षेत्र है. सरकार के दबाव में पुलिस सुरक्षा नहीं दे रही है. जबकि भाजपा नेताओं को धमकी मिल रही है. ये पुलिस की नाकामी है. "
JP Nadda rally in Bastar आदिवासी वोट के लिए बस्तर दौरे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
नक्सल क्षेत्र में भाजपा नेताओं को नहीं मिल रही सुरक्षा:गागड़ा ने आगे कहा कि "नक्सल क्षेत्र में लगातार भाजपा नेताओं की हत्या मामले में पार्टी गंभीर है. आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रमन सिंह से इस पर चर्चा होगी. सभी से संपर्क किया जा रहा है. बस्तर के हर जिले में हर विधानसभा में पार्टी के अहम लोगों के साथ इस तरह की घटनाएं हो रही है. ये सोची समझी साजिश है. जो छत्तीसगढ़ सरकार और उनके लोग कर रहे हैं. जनता को भी ये बात समझ आ रही है. कॉन्ट्रेक्ट किलिंग कर भाजपा को डराने की कोशिश की जा रही है. लेकिन भाजपा डरने वाली नहीं है. सरकार कभी सफल नहीं होगी."
Nadda Narayanpur Visit नारायणपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू को श्रद्धांजलि देंगे जेपी नड्डा
यह है पूरी घटना:बता दें नारायणपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की शुक्रवार को नक्सलियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. नारायणपुर के छोटे डोंगर थानाक्षेत्र में नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. जिस समय वारदात हुई उस समय सागर साहू घर में बैठकर टीवी देख रहे थे. इसी दौरान दो बाइक में सवार होकर चार आरोपी पहुंचे और उनके सिर में गोली मार दी. घटना के बाद उन्हें पहले छोटेडोंगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज के बाद 43 किलोमीटर दूर नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान भाजपा नेता ने दम तोड़ दिया.