नारायणपुर: वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना जैसे गंभीर आपदा जिससे कोई देश और राज्य अछूता नहीं है. अब तक इसके इलाज के लिए कोई रास्ता नहीं निकल पाया है, लिहाजा जागरूकता ही एक ऐसा रास्ता है, जिससे हम इस गंभीर महामारी से बच सकते हैं. नारायणपुर का अबूझमाड़ ऐसा इलाका है, जहां जागरूकता की कमी है. ऐसे में माड़ रक्षा सेवा संस्थान नारायणपुर डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान के तहत दुर्गम और अंदरूनी नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंचकर लोगों को कोराना के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
नारायणपुर के अबूझमाड़ के सोनपुर, ओरछा ,कुतुल ,बोरण्ड और कुकड़ाझोर जैसे गांवों में पहुंचकर माड़ रक्षा सेवा संस्थान लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं. दुर्गम क्षेत्र के गांव- गांव तक आने आने वाले राहगीरों,बच्चों , बुजुर्गों और महिलाओं सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और साबुन से हाथ धोने सहित मास्क लगाकर इस आपदा से निपटने के प्रति जागरूकता का संदेश दे रहे हैं. इसके अलावा माड़ रक्षा सेवा संस्थान की टीम ने सभी लोगों को कोरोना वायरस के बारे में भी जानकारी दी. बताया गया कि डोनेशन ऑन व्हील्स का कार्य जिला प्रशासन नारायणपुर की तरफ से नारायणपुर में फंसे बाहरी मजदूरों समेत अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद और सहायता के लिए माड़ रक्षा सेवा संस्थान को सौंपा गया है.
माड़ रक्षा सेवा संस्थान जरूरतमंदों तक पहुंचा रही मदद
लगभग 1 महीने से डोनेशन ऑन व्हील्स माड़ रक्षा सेवा संस्थान की टीम इस अभियान को जिले में चला रहा है, जिससे हर प्रकार के जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद हो रही है. माड़ रक्षा सेवा संस्थान के सदस्य शशांक तिवारी ने बताया कि 'संस्था जिले में नगरी और अबूझमाड़ क्षेत्र के कई गांवों में जाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रही है. इस महामारी को जागरूकता से ही रोका जा सकता है'. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 'डोनेशन ऑन व्हील्स के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को भोजन समेत जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है और उनकी समस्या को प्रशासन तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके.