नारायणपुर:बीते कुछ दिनों से नक्सली बौखलाए हुए है. लगभग हर रोज बस्तर संभाग में नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने किसी ना किसी घटना को अंजाम देने में लगे हैं. सोमवार को नारायणपुर में भी नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.जिले के कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र के तदोनार रोड पर सुरक्षाबलों ने एनएच 130डी पर जिंदा IED बरामद किया. सर्चिंग के दौरान जवानों ने नक्सलियों का प्लांट किया 5 किलो वजन का जिंदा IED बरामद किया. जिंदा IED की सूचना मिलने पर बॉम्ब डिस्पोजल स्कॉवायड भेजा गया. टीम ने 5 किलो का जिंदा IED मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया.
कुकड़ाझोर में जिंदा IED: नारायणपुर एएसपी हेमसागर सिदार ने IED ब्लास्ट के बारे में बताया. उन्होंने कहा- "कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़गानार और ताड़ोनार में नक्सलियों ने रोड जाम किया. जवानों और आम लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए 5 किलो का IED प्लांट करने की सूचना मिली. कुकड़ाझोर थाना प्रभारी के नेतृत्व में डीमाइनिंग के लिए पुलिस और बीडीएस टीम को भेजा गया. बासलाटा क्षेत्र में प्रेशर रिलीज आईईडी मिला, जिसे बीडीएस की टीम ने नष्ट किया. नेलानार एरिया कमेटी के नक्सलियों के खिलाफ कुकड़ाझोर थाने में केस दर्ज किया गया है.