नारायणपुर: केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर बीजेपी नेता जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों को लेकर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में नारायणपुर बीजेपी की जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री लता उसेंडी भी एक दिवसीय प्रवास पर यहां पहुंचीं और जनसंपर्क किया.
जिले में आयोजित कार्यक्रम में लता उसेंडी ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियां पहुंचाने के अभियान का विधिवत शुभारंभ किया. इस अभियान के तहत आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, विश्व कल्याण में भारत की भूमिका और कोविड-19 के फैलने से बचाव के लिए सावधानियां और स्वच्छ रहने की आदत का संकल्प याद दिलाया.
लता उसेंडी ने किया जनसंपर्क इस दौरान लता उसेंडी ने शहर के मुख्य मार्ग और सोनपुर रोड पर जनसंपर्क किया और उन्हें पत्रक बांटे. इसके बाद पूर्व मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इसमें उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अपने दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जैसे- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण. उन्होंने कहा कि ये सालों से लंबित मुद्दा था, इसका उन्होंने निराकरण किया. कश्मीर में धारा 370 खत्म करवाया और उसे संसद में बहुमत से पारित करवाया. मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन विधेयक भी पारित कराया.
इसके अलावा कोरोना महामारी और लॉकडाउन के इस मुश्किल समय में मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज भी दिया. इसके साथ ही इस मुश्किल समय में ''एक देश एक राशन कार्ड'' जैसे बड़े निर्णय भी लिए. वहीं देश को आर्थिक रूप से और अधिक मजबूत बनाने के लिए स्वदेशी अपनाने के लिए भी देशवासियों को प्रेरित किया.
जनसंपर्क के दौरान पूर्व मंत्री के साथ जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन, गौतम गोलछा, जिलाध्यक्ष कोंडागांव दीपेश अरोरा, जागेश्वर ठाकुर, मरण शील, प्रमिला प्रधान, अनिता कोरोटी, भगवती हलधर, प्रतोष त्रिपाठी,अभिषेक झा, प्रशान्त ठाकुर, प्रभुनाथ देवांगन, जैकी कश्यप, टी एल साहू, अभिषक बनर्जी उपस्थित रहे.