छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केदार कश्यप का सरकार पर हमला, कहा-'किसानों के साथ हुआ धोखा' - किसानों के साथ धोखाधड़ी

केशकल में बीते दिनों किसानों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ शनिवार को भाजपा ने नारायणपुर में विरोध प्रदर्शन किया. जहां बीजेपी के पूर्व मंत्री केदार कश्यप भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला.

Kedar Kashyap attacked the Bhupesh government in narayanpur
केदार कश्यप ने भूपेश सरकार पर बोला हमला

By

Published : Feb 22, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 7:31 PM IST

नारायणपुर: केशकल में बीते दिनों किसानों पर हुए लाठीचार्ज और धान खरीदी नहीं होने के खिलाफ शनिवार को भाजपा ने नारायणपुर में विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के पूर्व मंत्री केदार कश्यप भूपेश सरकार पर जमकर बरसे. केदार कश्यप ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'कांग्रेस ने किसानों को साथ वादाखिलाफी की है. सरकार ने किसानों के साथ धोखाधड़ी की है'.

केदार कश्यप का सरकार पर हमला

बीजेपी नेता केदार कश्यप ने कहा कि 'छत्तीसगढ़ में सत्ता में काबिज कांग्रेस सरकार किसानों को घोषणा पत्र में कई वायदे किए थे, लेकिन चुनावी घोषणा के एक भी वायदे नहीं निभाए. उन्होंने कहा कि 'सरकार ने किसानों के पास से धान का एक-एक दाना खरीदने का वायदा किया था, लेकिन कभी बारदाने की कमी बताकर, तो कभी मौसम खराब होने की बात कह कर सरकार ने धोखाधड़ी किया'.

सरकार किसानों के साथ की धोखाधड़ी

केदार कश्यप यहीं नहीं ठहरे सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 'कई स्थानों पर किसानों पर लाठीचार्ज किए जाने की घटनाएं सामने आई है. एक ओर सरकार अपने आप को किसानों की हितैषी बताती है, तो वहीं दूसरी तरफ किसानों के साथ धोखाधड़ी कर उन पर लाठियां बरसा रही है'.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

धरना प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के नेताओं ने मांग करते हुए कहा कि 'सरकार अपने वायदे के मुताबिक किसानों के धान की एक-एक दाना खरीदे. साथ ही धान खरीदी की तारीख 29 फरवरी 2020 तक बढ़ाया जाए'. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट जाकर SDM को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. जहां पूर्व मंत्री केदार कश्यप के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन समेत बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 22, 2020, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details