नारायणपुर:जिला मुख्यालय नारायणपुर का ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर जो कई दशकों से प्राकृतिक सुदंरता का केंद्र बना हुआ है. यहां नवरात्रि और महाशिवरात्रि जैसे पर्व में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. पिछले 8 दिनों से करुणा फाउंडेशन (फाइटर) संस्था ने पहाड़ी मंदिर के प्रांगण में पड़े पुराने कलश (मटकी) की साफ सफाई कर, रंग रोगन कर फ्लॉवर पॉट बनाया. साथ ही साथ बदहाल पड़े इस मंदिर का कायाकल्प कर दिया.
बुधवार को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग अपने परिवार के साथ पहाड़ी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. एसपी ने कलाकृतियों और खूबसूरती को देख कर करुणा फाउंडेशन टीम की जमकर तारिफ की. मंदिर में करुणा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष रोहित साव ने भगवान राम जी की मूर्ति स्थापना और यज्ञ पूजन कर प्रसाद वितरण किया.
मंदिर में स्थापित श्रीराम की मूर्ती बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा की 70वी जयंती आज, सीएम समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
सामाजिक कार्य में रहते हैं अग्रणी
इससे पहले कोरोना के दौरान करुणा फाउंडेशन ने मास्क वितरण, भोजन वितरण, मरीजों को अस्पताल पहुंचना, विक्षिप्तों को आश्रम और सभी समाज के जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण, शांतिनगर गुडरिपारा में शिविर का आयोजन, झोपड़ी मरम्मत, बिछड़े लोगों को परिवार से मिलना जैसे सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाई है.
मंदिर बना आकर्षण का केंद्र
नारायणपुर के कुम्हारपारा स्थित पहाड़ी मंदिर स्थानीय लोगों के बीच प्रख्यात है. जहां लोग प्राचीन काल से ही दंतेश्वरी माता की पूजा अर्चना करते आ रहे हैं. यह मंदिर प्राकृतिक सुंदरता के कारण आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पुलिस प्रशासन और करुणा फाउंडेशन के तत्वधान में पहाड़ी मंदिर मे हवन-पूजा कर भगवान श्री राम लक्ष्मण और सीताजी की मूर्ति स्थापित की गई. जहां नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग और आरआई दीपक साव के साथ करुणा फाउंडेशन की पूरी टीम उपस्थित रही.
दर्शन करने पहुंचे नारायणपुर एसपी