नारायणपुर: जिला मुख्यालय नारायणपुर की करुणा टीम ने एक बार फिर मानवता का परिचय दिया है. टीम ने सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंच कर देखा की गाय गड्ढे में गिरी हुई थी. करुणा फाइटर्स की टीम ने 3 घंटे की मसक्कत के बाद गाय को गड्ढे से बाहर निकलने में सफलता हासिल की.
गाय को गड्ढे से बाहर निकलाने के बाद, उसके लिए पानी और भोजन की व्यवस्था की गई, जिसके बाद करुणा फाउंडेशन के सदस्यों ने सूझबूझ के साथ गाय को सुरक्षित निकलने की योजना बनाई. गड्ढे की चौड़ाई बहुत कम होने के कारण करुणा टीम को गाय को कड़ी मशक्कत के बाद गड्ढे से बाहर निकाला.
गाय को सुरक्षित निकाला
करुणा टीम ने गड्ढा गहरा होने के कारण रेत की बोरी से पहले उसे भरा, जिसके बाद लकड़ी की पटिया बनाकर रस्से की मदद से गाय को गड्ढे से बाहर निकाला.