छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

करुणा फाइटर्स की टीम ने गड्ढे में फंसी गाय को सुरक्षित बाहर निकाला - जरूरतमंद लोगों की मदद

नारायणपुर की करुणा (फाइटर्स) की टीम ने मानवता का परिचय देते हुए गड्ढे में गिरी गाय को 3 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला. इससे पहले भी करुणा टीम जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई है.

Cow took out from pit after 3 hours
3 घंटे की मशक्कत के बाद गड्ढे से निकाला गाय

By

Published : Jun 2, 2020, 1:22 PM IST

नारायणपुर: जिला मुख्यालय नारायणपुर की करुणा टीम ने एक बार फिर मानवता का परिचय दिया है. टीम ने सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंच कर देखा की गाय गड्ढे में गिरी हुई थी. करुणा फाइटर्स की टीम ने 3 घंटे की मसक्कत के बाद गाय को गड्ढे से बाहर निकलने में सफलता हासिल की.

3 घंटे की मशक्कत के बाद गड्ढे से निकाला गाय

गाय को गड्ढे से बाहर निकलाने के बाद, उसके लिए पानी और भोजन की व्यवस्था की गई, जिसके बाद करुणा फाउंडेशन के सदस्यों ने सूझबूझ के साथ गाय को सुरक्षित निकलने की योजना बनाई. गड्ढे की चौड़ाई बहुत कम होने के कारण करुणा टीम को गाय को कड़ी मशक्कत के बाद गड्ढे से बाहर निकाला.

गाय को सुरक्षित निकाला

करुणा टीम ने गड्ढा गहरा होने के कारण रेत की बोरी से पहले उसे भरा, जिसके बाद लकड़ी की पटिया बनाकर रस्से की मदद से गाय को गड्ढे से बाहर निकाला.

करुणा फाइटर्स कर रहे जन सेवा

बता दें कि करुणा फाइटर्स ने कोरोना महामारी और लॉकडाउन के समय में कुत्ता और मवेशियों को भोजन देकर उनका भी ख्याल रखा, ताकि वे भी भूखे न रहें.

बेजुबान जानवरों की कर रहे मदद

करुणा फाउंडेशन (फाइटर्स) टीम ने कोरोना से उपजी विषम परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों की मदद के साथ-साथ बेजुबान जानवरों के दर्द को समझते हुए सफलतापूर्वक इस नेक कार्य को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details