छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Nadda Narayanpur Visit नारायणपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू को श्रद्धांजलि देंगे जेपी नड्डा - भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बस्तर दौरे पर है. नड्डा नारायणपुर भी जाएंगे और भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. शुक्रवार रात नक्सलियों ने सागर साहू की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. सागर साहू 25 साल से भाजपा से जुड़े हुए थे.

Nadda will pay tribute to BJP leader
भाजपा नेता को श्रद्धांजलि देंगे नड्डा

By

Published : Feb 11, 2023, 10:43 AM IST

नारायणपुर:भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की शुक्रवार को नक्सलियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. नारायणपुर के छोटे डोंगर थानाक्षेत्र में नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया जिस समय वारदात हुई उस समय सागर साहू घर में बैठकर टीवी देख रहे थे. इसी दौरान दो बाइक में सवार होकर चार आरोपी पहुंचे और उनके सिर में गोली मार दी. घटना के बाद उन्हें पहले छोटेडोंगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज के बाद 43 किलोमीटर दूर नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान भाजपा नेता ने दम तोड़ दिया.

JP Nadda rally in Bastar आदिवासी वोट के लिए बस्तर दौरे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

भाजपा नेता नीलकंठ ककेम की हत्या:बीते हफ्ते 5 फरवरी को नक्सलियों ने बीजापुर में भाजपा नेता नीलकंठ ककेम की हत्या कर दी. ककेम 5 फरवरी की रात एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने सपरिवार गए थे. वहां अचानक पहुंचे नक्सलियों ने कुल्हाड़ी और चाकू से बीजेपी नेता पर हमला कर दिया. इस वारदात के बाद नक्सलियों ने पर्चा फेंककर इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. काकेम 15 साल से अवापल्ली मंडल के बीजेपी के अध्यक्ष थे.

Naxalite Murder bjp leader: नड्डा के बस्तर दौरे से पहले नक्सलियों ने नारायणपुर में की बीजेपी नेता की हत्या

जेपी नड्डा का बस्तर दौरा:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बस्तर दौरे पर हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष विशेष विमान से बस्तर पहुंचेंगे. नड्डा पहले बस्तर की आराध्य देवी दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर देवी के दर्शन करेंगे. इसके बाद शहर के भाजपा कार्यालय में लोकसभा कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में जेपी नड्डा विशाल आमसभा कर आदिवासियों को अपने पाले में लेने की कोशिश करेंगे.

Sarkanda Suicide Case: कर्ज चुकाने के बाद भी 3 लाख मांगने वाला सूदखोर गिरफ्तार, खुदकुशी से पहले युवक ने बनाया था वीडियो

For All Latest Updates

TAGGED:

JP Nadda

ABOUT THE AUTHOR

...view details