नारायणपुर:जिले के धुर नक्सल प्रभावित आमदाई कैम्प में गोली लगने से एक जवान घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि जवान महेंद्र दीवान रायफल साफ कर रहा था, इस दौरान अचानक उसके हाथों से गोली चल गई. गोली जवान के हाथ में लग गई. फिलहाल घायल जवान को प्राथमिक इलाज देने के बाद उसे रायपुर रेफर किया गया है.
कैम्प में अचानक गोली चलने से हड़कंप मच गया. साथी जवानों ने तुरंत घायल जवान को संभाला और उच्च अधिकारियों को इसकी जानाकरी दी. घायल जवान CAF के 22वीं बटालियन का है.