छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

COVID-19: शहर के सभी चौपाटी 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश - CHHATTISGARH CORONA

COVID-19 के संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर ने कई अहम फैसले लिए हैं. उन्होंने शहर के सभी चौपाटी, फास्ट फूड, ठेले को बंद करने के आदेश दिए हैं.

instructions-to-close-chowpatty-in-covid-19-panic-market-closed-till-31-march
COVID-19 की दहशत में चौपाटी बंद करने के निर्देश

By

Published : Mar 19, 2020, 9:33 PM IST

नारायणपुर:नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर एल्मा ने नगरीय क्षेत्र में चौपाटी और फास्ट फूड वाले अस्थायी ठेले को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिये हैं.

रोकथाम और नियंत्रण के लिए राज्य शासन ने नगरीय क्षेत्र की सभी चौपाटी, बाजार और अन्य स्थलों, जहां चाट-पकौड़ी, फास्ट फूड और अन्य खाद्य वस्तु के विक्रय के लिए अस्थायी ठेले आदि लगाये जाते हैं उन्हें आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही नगरीय क्षेत्रों में स्थित छात्रावासों और छात्रों को किराए पर उपलब्ध कराए जाने वाले पीजी को भी खाली कराने को कहा है.

नगर पालिका और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर एल्मा ने कहा कि नारायणपुर के ऐसे लोग जो केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलांगाना गए थे, वे बड़ी संख्या में वापस लौट रहे हैं. उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और एसडीएम को इनपर निगरानी रखने कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details