नारायणपुर: जिले के विकास और जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस बल सदैव तत्पर है. आम जनता के जीवन में शांति और भयमुक्त माहौल देने के लिए नारायणपुर पुलिस ने पूरा सहयोग किया है. पुलिस हमेशा नक्सलियों को मुख्यधारा में शामिल होकर शांतिपूर्ण जीवन जीने की अपील करती है. इसी बीच नववर्ष के अवसर पर नये थाना का शुभारंभ किया गया. ये नया थाना भरंडा में खोला गया है.
एक ओर जहां जिले में अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीण धौड़ाई छोटे डोंगर में नया पुलिस बेस कैंप खोलने का विरोध कर रहे हैं. वहीं नये साल के मौके पर भरांडा में नये थाना का शुभारंभ कर पुलिस ने ग्रामीणों सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की है. नारायणपुर में अब कुल 14 थाने हो गए हैं.
पढ़ें-नारायणपुर: हजारों ग्रामीणों ने आमदई खदान में निको कंपनी के खिलाफ डाला डेरा
थाना भवन का फीता काटकर किया गया शुभारंभ
राज्य शासन के आदेशानुसार नारायणपुर में पूर्व संचालित कैंप भरंडा में नया थाना शुरू करने की स्वीकृति प्रदान किया गई है. उप पुलिस महानिरीक्षक,कलेक्टर,एसी,सुरक्षाबल के जवान और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में नवीन थाना भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया गया.