नारायणपुर: सुरक्षाबल के जवानों ने नारायणपुर के कुरूषनार क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से IED बरामद किया है (IED recovered in narayanpur). नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट किया था, लेकिन जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. थाना कुरूषनार से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर कोषासेंटर खालेपारा के पास जंगल में आईईडी बरामद किए गए हैं.
नारायणपुर में एंटी नक्सल अभियान जारी है. जवानों ने गुरुवार को भी कुरूषनार क्षेत्र में 5 किलो का IED बरामद किया था. वहीं बुधवार को ताड़ोकी से मुरनार एरिया से 2 टिफिन, बैनर,वायर और 1 बैटरी बरामद की गई थी. बीडीएस टीम ने सावधानी पूर्वक आईईडी को डिफ्यूज कर दिया था.