छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर में दो अलग-अलग जगहों से IED बरामद - नारायणपुर में IED बरामद

सुरक्षाबल के जवानों ने नारायणपुर के कुरूषनार क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से IED बरामद किया है (IED recovered in narayanpur). नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट किया था, लेकिन जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है.

IED recovered from two different places in Narayanpur
नारायणपुर में दो अलग-अलग जगहों से IED बरामद

By

Published : Apr 10, 2021, 10:24 PM IST

नारायणपुर: सुरक्षाबल के जवानों ने नारायणपुर के कुरूषनार क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से IED बरामद किया है (IED recovered in narayanpur). नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट किया था, लेकिन जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. थाना कुरूषनार से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर कोषासेंटर खालेपारा के पास जंगल में आईईडी बरामद किए गए हैं.

नारायणपुर में एंटी नक्सल अभियान जारी है. जवानों ने गुरुवार को भी कुरूषनार क्षेत्र में 5 किलो का IED बरामद किया था. वहीं बुधवार को ताड़ोकी से मुरनार एरिया से 2 टिफिन, बैनर,वायर और 1 बैटरी बरामद की गई थी. बीडीएस टीम ने सावधानी पूर्वक आईईडी को डिफ्यूज कर दिया था.

नारायणपुर में जवानों ने बरामद किया 5 किलो का IED

सुरक्षाबल भी पूरी तरह सतर्क

बस्तर में एक तरफ सुरक्षाबल नक्सलियों के खात्मे के लिए प्रयासरत हैं दूसरी ओर नक्सली अपने बचाव के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. गश्त पर निकले सुरक्षाबलों के जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सली ऐसे ही आईईडी प्लांट करते हैं. लेकिन सुरक्षाबल भी पूरी तरह से सतर्क हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details